Skip to content

Kangana ranaut Madhuri dixit बनना चाहती थी

Kangana ranaut Madhuri dixit बनना चाहती थी इस बात का खुलासा उन्होंने किया/कंगना राणावत अपने करियर से कितना संतुष्ट है इस बात का खुलासा उन्होंने काफी समय पहले ही किया था जब उनकी फिल्म आई थी नॉकआउट जिसमें उनके साथ संजय दत्त और इरफान खान थे /

इरफान खान संजय दत्त के साथ कंगना राणावत का एक्सपीरियंस तो बहुत शानदार था/ Kangana ranaut जब फिल्म नॉकआउट कर रही थी तब उनके करियर की शुरुआत ही कही जाएगी/

संजय दत्त और इरफान खान यूं तो उनके काफी सीनियर थे लेकिन कंगना राणावत को ऐसा लगता था कि संजय दत्त और इरफान खान दोनों ही उनसे जूनियर है/ यह कोई कंगना का घमंड नहीं बल्कि उनके बयान में संजय दत्त और इरफान खान की सादगी बयां हो रही थी/

कंगना के मुताबिक संजय दत्त और इरफान खान दोनों ही बेहद शर्मीले किस्म के इंसान है और सेट पर दोनों ने कभी भी कंगना को यह नहीं जताया कि वह सीनियर आर्टिस्ट है और बेहतरीन एक्टर भी है/

Kangana ranaut Madhuri dixit बनना चाहती थी कंगना राणावत अपने करियर को लेकर हमेशा से ही बड़े ख्वाब देखती आई है

हर एक्टर का सपना होता है कि वह बॉलीवुड में इतना बड़ा मुकाम बनाई कि लोग उसको जिंदगी भर याद रखें/ इसके लिए लाजमी है बॉलीवुड में टिके रहना/ कंगना राणावत भी शुरू से बॉलीवुड में यह सोच कर आई थी कि वह यहां पर लंबी पारी खेलेंगी/

बहुत सारी ऐसी एक्ट्रेस देखी गई है जो तीन-चार साल बॉलीवुड पर राज करती हैं फिर अचानक से गायब हो जाती हैं और कंगना राणावत उन एक्ट्रेस की तरह नहीं बनना चाहती थी कभी भी/

कंगना ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन यकीनन उनके दिमाग में कुछ चेहरे ऐसे जरूर रहे होंगे जो उन्होंने यह बात कही कि वह उन एक्ट्रेस की तरह नहीं बनना चाहती थी जो तीन-चार साल रूकती है फिर गायब हो जाती है/

Sridevi और Madhuri dixit की तरह ही अपना लंबा करियर बनाने का सपना हमेशा से कंगना रावत देखती आई है/ कंगना राणावत को लगता है कि श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित ने लंबी पारी के साथ-साथ अपना ऊंचा मुकाम भी बनाया फिल्म इंडस्ट्री में/

शाहरुख खान और आमिर खान से भी काफी ज्यादा इंस्पायर है कंगना राणावत/ उनका मानना है कि शाहरुख खान और आमिर खान इतने लंबे वक्त तक रेस में आज भी दौड़ रहे हैं/ ठीक उन्हीं की तरह बॉलीवुड की रेस में दौड़ना चाहती थी कंगना राणावत/

कंगना को लेकिन अब अच्छे रोल ऑफर होने बंद हो गए

वक्त के साथ कंगना राणावत ने अपने को बहुत ग्रूम किया /अपनी एक्टिंग को बहुत संवारा खासतौर से उन्होंने जब तनु वेड्स मनु की तो उसके बाद तो उन्होंने अपनी एक्टिंग के एक्टिंग के झंडे लहरा दिए फिल्म इंडस्ट्री में/

एक हकीकत लेकिन आज यह भी है कि कंगना राणावत को किसी भी अच्छे एक्टर के साथ अच्छे रोल ऑफर होने बंद हो गए हैं और उसके पीछे वजह साफ है कि चुनिंदा एक्टर अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ काम करने में ज्यादा इंटरेस्टेड है/

फिर चाहे वह शाहरुख खान, सलमान हो aamir khan हो अक्षय कुमार हो ,अजय देवगन हो यह सब अपने साथ छोटी उम्र की लड़कियों के साथ काम करना ज्यादा पसंद करते हैं/ जिसकी वजह से सीनियर एक्ट्रेस को उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिलता/

कंगना राणावत के साथ दिक्कत यह आ गई है कि कंगना राणावत अपने से छोटे उम्र के हीरो के साथ काम कर नहीं सकती /

ऐसे में मामला उस मोड पर आकर खड़ा हो जाता है जहां पर चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही कंगना/ वहीं दूसरी तरफ कंगना का अब एक नया चैप्टर शुरू हो चुका है राजनीति का और राजनीति का चैप्टर एक ऐसा चैप्टर है जो कभी पुराना नहीं होता/ यहां तो खिलाड़ी जितना पुराना होता है उतना ही धारदार होता है/

भले ही बॉलीवुड के रास्ते कंगना के लिए सनकरें हो गए हो लेकिन राजनीति का रास्ता एक नई उमंग के साथ सामने खड़ा है कंगना के लिए/

1 thought on “Kangana ranaut Madhuri dixit बनना चाहती थी”

  1. Discover the ultimate shopping experience at our store, where quality watches merge with style and precision. By opting for us, you’ll experience:

    Unique and exclusive watch designs that set you apart

    Top-notch materials and craftsmanship for enduring durability

    Expert guidance from our skilled team to find your perfect match

    Incredible deals and limited-time offers to suit your financial plan

    Remarkable customer service and after-sales support for your reassurance

    A handpicked collection of premium and cost-effective watches to fit every style

    Don’t pass up the chance to elevate your style. Visit our store today and discover the watch that speaks to you. Press here to start your way to elegance and precision!

    — Visit: https://bit.ly/huntwatches

    Unsubscribe here if you don’t want to get these great deals: https://bit.ly/removelist
    65 Grey Street, Kettlethorpe, NA, Great Britain, Ln1 6xq

Comments are closed.