Skip to content

कंगना राणावत फ्लॉप फिल्मों का सफर जारी

कंगना राणावत फ्लॉप फिल्मों का सफर जारी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है कंगना के फ्लॉप होने का डिस्कशन

कंगना राणावत फ्लॉप फिल्मों का सफर जारी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है कंगना के फ्लॉप होने का डिस्कशन| 36 में 31 फिल्में फ्लॉप दे चुकी हैं कंगना राणावत|

सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है कंगना राणावत के फ्लॉप होने का सिलसिला 36 में से 31 फिल्में फ्लॉप दी हैं कंगना ने|

फिल्म धाकड़ हाल ही में कंगना राणावत की रिलीज हुई फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है|  महज 3 दिन में 3 cr.की कमाई की है बॉक्स ऑफिस पर जबकि पहले दिन सिर्फ 50 लाख ही कमाए थे फिल्म ने |जबकि इससे कहीं ज्यादा तो कंगना ने अपने फ्लाइट पर खर्चा कर दिया होगा फिल्म के प्रमोशन के दौरान|

फिल्म धाकड़ को लेकर कंगना राणावत बहुत ज्यादा उत्साहित थी और साथ ही साथ कॉन्फिडेंट भी थी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर कमाल दिखाएगी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ फ्लॉप हो गई|

देखा जाए तो फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं आई थी काफी कन्फ्यूजिंग सा ट्रेलर था फिल्म का, जिसमें कंगना के 4 रूप नजर आ रहे थे और जो फाइट दिखाई थी वह भी नकली नजर आ रही थी| तो कुल मिलाकर शुरुआती दौर में ही धाकड़ को नेगेटिव वाइब्स मिलने शुरू हो गए थे जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर नजर आया|

कुछ और रीजन भी फिल्मी जानकारों के मुताबिक बताए जा रहे हैं एक तो लॉकअप शो जिसके जरिए कंगना कुछ ज्यादा ही दिखने लगी थी| उसके अलावा उनके तीखे बाण बॉलीवुड पर और पिछली कंट्रोवर्सीज को मिलाकर सब कुछ नेगेटिव जा रहा था कंगना के लिए और इसका असर धाकड़ के ओपनिंग पर दिखा जिसमें सिर्फ 50 लाख की ओपनिंग नजर आई|

2006 मैं पहली फिल्म रिलीज हुई थी

फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखा था कंगना ने जो कि 2006 में रिलीज हुई थी| भट्ट बैनर तले बनी थी यह फिल्म जिसमें उनके साथ शाइनी आहूजा थे|

अगर कंगना की हिट फिल्मों की बात की जाए तो उसमें तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्नस  वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, क्वीन, कृष 3 जैसी फिल्में शामिल हैं| जबकि कुछ फिल्में ऐसी हैं कंगना की जिन्हें सेमी हिट्स कहा जा सकता है और इन फिल्मों में कंगना का रोल बस नाम भर का था जिसमें लाइफ इन मेट्रो, फैशन, काइट्स, वह लम्हे जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं|

16 साल का कैरियर है कंगना का और इस कैरियर में पांच फिल्में हिट देने के बाद भी कंगना हर वक्त सुर्खियों में बनी रहती हैं| उसकी वजह है उनके विवादित बयान और उनके ऊपर चल रहे केसस |

अब सबकी नजरें लगी है कंगना की अगली फिल्म तेजस पर अगर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया तो कंगना का डूबता करियर संभल जाएगा|