Skip to content

कंगना ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का राज खोला

कंगना ने अपने सेक्सुअल हैरेसमेंट का राज खोला अपने शो लॉकअप पर.

कंगना ने अपने सेक्सुअल हैरेसमेंट का राज खोला अपने शो लॉकअप पर जहां पर उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई जब वह छोटी बच्ची थी.

लॉकअप शो में सारे कंटेस्टेंट्स के सीक्रेट शेयर किए जाते हैं, इस शो पर मुनव्वर फारुकी ने सबसे पहले अपने सेक्सुअल हैरेसमेंट का किस्सा शेयर किया, जिसको सुनने के बाद सब लोग काफी shocked हो गए.. मुनव्वर फारुकी ने बताया जब वह 6 साल के थे तब उनके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट शुरू हुआ.

कई साल तक चला सेक्सुअल हैरेसमेंट

मुनव्वर फारुकी ने बताया कि जब वह 6 साल के थे तो उनके रिश्तेदार ने उनको सेक्सुअल हैरेस किया और यह हैरेसमेंट कई साल तक चलता रहा..जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तब कहीं जाकर मुनव्वर का हैरेसमेंट रुका.

कई बार मुनव्वर ने अपने पिता से इस घिनौने सच को बताने की कोशिश की लेकिन हर बार उसके रिश्तेदार उस को डरा धमका देते थे, जिसकी वजह से मुनव्वर अपने पिता के सामने अपना मुंह नहीं खोल पा रहे थे और कहीं ना कहीं एक शर्म का पर्दा भी था.. मुनव्वर नहीं चाहते थे कि उनकी यह बात सबके सामने खुलकर आए और इसी बात का मुनव्वर के रिश्तेदार फायदा उठाते रहे कई सालों तक.

शुरू में तो मुनव्वर को पता ही नहीं चल रहा था यह सब क्या हो रहा है क्योंकि उस वक्त उनकी उम्र बहुत कम थी सिर्फ 6 साल थी और बच्चे होने के नाते उन्हें सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में कोई नॉलेज नहीं थी.3 से 4 साल तक सेक्सुअल हैरेसमेंट का दर्द मुनव्वर झेलते रहे

कंगना ने भी अपनी आपबीती सुनाई

मुनव्वर ने जिस तरह से शो पर अपने ऊपर हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बताया उसके बाद कंगना राणावत ने भी अपने दुखी मन से अपने ऊपर हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बताना शुरू किया कि कैसे जब वह छोटी थी तो उन्हीं के टाउन का एक लड़का जो उनसे बड़ा था वह उनको गलत तरीके से छूता था.

और वह कपड़े उतारने के लिए भी कहता था.. बचपन का वह बदनुमा दाग आज भी कंगना की रूह पर ताजे जख्म कि तरह है.

कंगना का मानना है कि कोई बच्चा कितने भी प्रोटेक्टिव माहौल में पाला जाए लेकिन उसे बचपन में इस तरह के सेक्सुअल हैरेसमेंट से गुजरना ही पड़ता है.. जरूरत है बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी देने की.