Skip to content

कंगना ने शाहरुख अक्षय प्रियंका रणवीर पर साधा निशाना

कंगना ने शाहरुख अक्षय प्रियंका रणवीर पर साधा निशाना अपने सामने इनको बताया बोना (dwarf).

कंगना ने शाहरुख अक्षय प्रियंका रणवीर पर कटाक्ष करते हुए अपने को इनसे ऊपर रखते हुए इन सब को अपने सामने बोना (dwarf)बताया.

वेब चैनल पर पिछले काफी दिनों से कंगना राणावत का रियल्टी शो चल रहा है जिसका नाम है लॉकअप इस शो में बहुत सारे कंटेस्टेंट हैं और इसका कॉन्सेप्ट बिग बॉस से मिलता जुलता है. बिग बॉस शो की तरह ही इस शो में भी लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है और वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होती है.

कंगना के शो की काफी चर्चाएं चल रही है. काफी पसंद किया जा रहा है लॉकअप शो. इसी के चलते कंगना ने बड़ा बयान दे डाला.

 

शो की लोकप्रियता को देखते हुए कंगना ने निशाना साधा शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह के ऊपर उन्होंने अपने कद के सामने इन सबको बोना (dwarf) बता दिया. खुद अपनी ही तारीफों के पुल बांध डाले कंगना ने.

कंगना इस शो को होस्ट कर रही है तो इस शो को कंगना का शो कहा जाएगा और इसी लिहाज से उन्होंने शो की बढ़ती हुई लोकप्रियता को अपनी लोकप्रियता से जोड़ते हुए शाहरुख, अक्षय, प्रियंका, रणवीर सभी को अपने से कम बताया.

यादगार काम किया है कई फिल्मों में.

कई फिल्में ऐसी हैं जिसमें कंगना राणावत का काम कोई भूला नहीं है. जिसमें ”क्वीन”, ”तनु वेड्स मनु”, ”मणिकार्णिका” जैसी फिल्में शामिल है इन फिल्मों में कंगना की एक्टिंग का सभी ने लोहा माना था लेकिन जिस तरह से कंगना ने दूसरा एक्टर्स की बेज्जती की अपने सामने उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.

कुछ लोग लिख रहे हैं ”अपने मुंह मियां मिट्ठू”,तो कुछ लोगों ने लिखा ”एहसास कमतरी का शिकार”.

शो को होस्ट करना और उसका हिट होना किसी के लिए भी गर्व की बात होती है लेकिन जिस तरह से कंगना ने शाहरुख, अक्षय, प्रियंका, रणवीर जैसे कलाकारों को अपने सामने छोटा दिखाने की कोशिश की है, उसने कहीं ना कहीं कंगना की बॉलीवुड के प्रति छुपी हुई नफरत को एक बार फिर उजागर किया है.