Skip to content

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को कंगना ने बताया शर्मनाक.

पीएम की सुरक्षा की चूक के मामले में कंगना राणावत भी मैदान में सुरक्षा में हुई चूक को बताया शर्मनाक..

कंगना राणावत ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सोशल मीडिया पर इस घटना को शर्मनाक लिखा उन्होंने लिखा पीएम मोदी को जनता ने चुना है वह 1.4 बिलियन लोगों की आवाज हैं उनको रिप्रेजेंट करते हैं उनके ऊपर हुए अटैक को हर हिंदुस्तानी पर अटैक माना जाएगा कंगना ने पंजाब को टेरेरिस्ट एक्टिविटीज का गढ़ बताया और लिखा जगत को अभी नहीं रोका गया तो देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी..

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा.

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई के लिए तैयार हुआ है. कल सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले की सुनवाई करेगा..वरिष्ठ वकील मंदिर सिंह ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का मामला मुख्य न्यायाधीश की बेंच के सामने उठाया

मनिंदर सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा ना हो..सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह पंजाब सरकार को याचिका की कॉपी सौंपे..

राष्ट्रपति कोविंद से मिले पीएम मोदी, अपने पंजाब दौरे पर सुरक्षा में हुई गड़बड़ियों की पूरी जानकारी दी.

 

 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। PM मोदी ने राष्ट्रपति को पंजाब दौरे पर उनकी सुरक्षा में हुई गड़बड़ियों की पूरी जानकारी दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने PM की सुरक्षा में चूक पर चिंता जाहिर की है।

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर SPG और IB ने दिए आंतरिक जांच के आदेश, MHA को पंजाब सरकार की रिपोर्ट का इंतजार
एसपीजी और आईबी ने इस घटना की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं. इसमें यह पता चला जाएगा कि प्रधानमंत्री की सड़क यात्रा के दौरान एसपीजी नियमों का पालन हुआ था या नहीं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर  गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में चरणजीत सिंह सरकार एक्शन में है. पंजाब सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाने का फैसला किया है. यह कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.