Skip to content

कंगना ने कहा उखाड़ सको तो उखाड़ लो

कंगना ने कहा उखाड़ सको तो उखाड़ लो हमने उखाड़ दिया

कंगना ने कहा उखाड़ सको तो उखाड़ लो हमने उखाड़ दिया महाराष्ट्र के पॉलीटिशियन sanjay raut ने पूरी कहानी बताई कंगना राणावत से लड़ाई की | कि आखिर क्यों उनकी सरकार ने कंगना राणावत के ऑफिस पर तोडक कार्रवाई की थी|

अपने इंटरव्यू के दौरान संजय राउत ने कंगना को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि उसने कहा था उखाड़ सको तो उखाड़ लो|
 हमने उखाड़ दिया |

kangana ranaut पहले बहुत खामोश और किसी के बारे में कुछ ना कहने वाली  एक्ट्रेस हुआ करती थी उन्हें अपनी जिंदगी और अपने काम से ही काम था |कभी भी वह किसी के बारे में कुछ नहीं कहा करती थी लेकिन अचानक से उन्होंने अपना रूप बदला और अब सबके सामने खुलकर अपनी बात कहने लगी| जो अक्सर काफी कड़वी होती है |

कभी-कभी उनकी भाषा और लहजा  सभ्य रास्ते को पार कर जाता है और इसी वजह से बात का बतंगड़ बन जाता है| ऐसे कुछ  हुआ था जब उन्होंने उद्धव ठाकरे कि सरकार और उद्धव ठाकरे पर अपनी वाणी के तीर चलाए थे उन्होंने उद्धव सरकार को और उद्धव ठाकरे को  जमकर भला बुरा कहा था और उन्हें ओपन चैलेंज दिया था| जो  उखाड़ सको तो उखाड़ लो| जिसके बाद  उद्धव सरकार ने उनके ऑफिस में जितना illegal कंस्ट्रक्शन हुआ था उस पर तोडक करवाई की थी जिसमें kangana ने बताया था कि उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है|

मुंबई पाकिस्तान बन गया है यह बात नागवार गुजरी थी

संजय रावत ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें कंगना राणावत की यह बात बेहद नागवार गुजरी थी |कि जहां पर उन्होंने कहा था कि मुंबई पाकिस्तान बन गया है |इस बात स पर संजय रावत और पार्टी काफी नाराज हुई थी क्योंकि उनका कहना है कि उन्होंने तो मुंबई को पाकिस्तान बनने से रोका है| दाऊद इब्राहिम से खुलकर सामना किया है| एक वक्त था जब दाऊद इब्राहिम के गैंग को भगाने के लिए उन्हें अपने तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को खोना पड़ा और उस वक्त जो केस हुए वह आज भी उन पर चल रहे हैं| आज भी उन्हें कोर्ट जाना पड़ता है उन केसिस के लिए|संजय राऊत ने नाराज होते हुए कंगना को कहां की यह शाड़ी कौन है ऐसा कहने वाली|

कंगना राणावत ने उस टाइम जब उनके ऑफिस पर तोडक कार्रवाई हुई थी तब कहा था कि 1 दिन तुम्हारा गुरुर टूटेगा और जब बाद में उद्धव सरकार गिरी तो कंगना राणावत काफी खुश हुई थी क्योंकि उनकी कही हुई बात सत्य हो गई थी लेकिन संजय रावत ने  इंटरव्यू के दौरान बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ कहा की वह जल्दी वापस आएंगे और इस बार आएंगे तो फिर नहीं जाएंगे|