कनिका कपूर शादी के बंधन में बंधी दूसरी बार
कनिका कपूर शादी के बंधन में बंधी दूसरी बार लंदन में रचाई शादी, बिजनेसमैन गौतम हाथीरामानी के साथ| शादी के मौके पर बॉलीवुड से कोई नहीं था सिर्फ कनिका कपूर के करीबी दोस्त और उनके घर वाले मौजूद थे|
सॉन्ग चिट्टियां कलाइयां और बेबी डॉल ने कनिका कपूर को रातों-रात बड़ा स्टार बना दिया, हर तरफ उनके गाने के चर्चे शुरू हो गए, एक गाना जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया और एक गाना सनी लियोनी पर फिल्माया गया और दोनों ही गाने सुपर डुपर हिट साबित हुए कोई शादी हो ,डिस्को हो ,पब हो हर जगह इन गानों की धूम सुनाई दी
लंदन में kanika kapoor ने गौतम हाथीरमानी से दूसरी शादी की पिछले काफी वक्त से दोनों एक दूसरे को चाहते आ रहे थे और दोनों ही वक्त ले रहे थे एक दूसरे को समझने का और सही समय देखकर दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया और इस तरह से लंदन में दोनों ने शादी रचाई|
शादी की खास बात यह थी कि शादी में कनिका कपूर के बच्चों ने सारी रस्मों को दिल से निभाया| कनिका कपूर के तीन बच्चे हैं और तीनों ने ही शादी में शिरकत की| बेटे ने अपनी मां को आंचल के नीचे दुल्हन को ले जाने वाली रसम में खुद एक सिरा पकड़ रखा था.
तीनों बच्चों ने खुशी खुशी अपनी मां की शादी कराई|गोल्डन कलर का जोड़ा पहन रखा था कनिका ने जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी किसी बेबी डॉल से कम नहीं लग रही थी|
बताया जा रहा है कि शादी करके कनिका लंदन में ही शिफ्ट होने वाली है और जरूरत के हिसाब से वह हिंदुस्तान आती-जाती रहेंगी अपने गानों को और सोच shows को वहीं से co-ordinate करेंगी|
मुश्किल से पाला अपने बच्चों को
कनिका की उम्र इस वक्त 43 साल है और उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत दुख देखे हैं|कनिका कपूर लखनऊ की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी पहली शादी बिजनेसमैन राज चंडोक से की थी राज चंडोक भी लंदन में बिज़नेसमैन की हैसियत से रह रहे थे|
राज चंडोक से कनिका कपूर को 3 बच्चे हुए लेकिन दोनों के बीच रिश्ते सही नहीं चल रहे थे इसलिए 2011 में कनिका कपूर राज चंडोक से अलग हो गई और 2012 में ऑफीशियली दोनों की तलाक हो गई| तलाक के बाद कनिका कपूर के फाइनैंशल हालात बहुत बिगड़ गए थे बताया जाता है कि अपने बच्चों की फीस भरने तक के पैसे उनके पास नहीं हुआ करते थे उसी के बाद उन्होंने अपने सिंगिंग कैरियर को pursue किया|
काफी स्ट्रगल करने के बाद कनिका कपूर को फिल्मों में गाने और shows मिलने शुरू हो गए और धीरे-धीरे कनिका कपूर एक बड़ी स्टार बन गई| कनिका के बच्चों ने अपनी मां का स्ट्रगल देखा है और आज उन्हीं बच्चों ने खुशी खुशी अपनी मां की दूसरी शादी कराके दोबारा से अपनी मां का घर बसा दिया|