कपिल शर्मा को थप्पड़ मार कर भगाया था यही नहीं शूटिंग सेट से भी बाहर निकाल दिया था
कपिल शर्मा को थप्पड़ मार कर भगाया था यही नहीं शूटिंग सेट से भी बाहर निकाल दिया था गालियां देकर और कपिल शर्मा कुछ नहीं कर सके थे चुपचाप सर झुका कर शूटिंग सेट से बाहर चले गए|
आज की तारीख में कपिल शर्मा एक बहुत बड़ा नाम है हर तरफ उनके चर्चे हैं उनके शो पर हर कोई एक्टर आना चाहता है अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए|
अपनी कॉमेडी टाइमिंग के चलते हैं उन्हें हर जगह पसंद किया जाता है लेकिन एक वक्त था जब कपिल शर्मा को लोग बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया करते थे उन्हें कोई पूछता नहीं था और अपनी बेज्जती पर वह चुप्पी साध लेते थे क्योंकि उस टाइम पर उनको कोई नहीं जानता था, उनके टैलेंट को कोई नहीं पहचानता था
एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने की थी बेइज्जती हजारों की भीड़ के सामने
टीनू वर्मा जो की फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं उन्होंने कपिल शर्मा को अपने शूटिंग सेट से थप्पड़ मारकर और गालियां देकर हजारों की भीड़ के सामने भगा दिया था|
टीनू वर्मा याद करते हैं फिल्म गदर की शूटिंग को जब वह एक सीन पिक्चराइज कर रहे थे जहां पर तकरीबन 20 से 25000 सिख दिखाने थे और वह सब ट्रेन पर चढ़ने के लिए ट्रेन की तरफ भागते हैं| यह पूरा सीन 7 कैमरों के साथ shoot हो रहा था| टीनू वर्मा खुद भी एक कैमरा हैंडल कर रहे थे और उनकी नजर इतनी लंबी चौड़ी भीड़ पर लगी हुई थी तभी उन्होंने देखा कि सब लोग ट्रेन की तरफ भागते हैं लेकिन उसी में से एक जूनियरआर्टिस्ट उलटी दिशा में भाग रहा है|
सीन को कट करना पड़ता है टीनू वर्मा को
टीनू वर्मा को सीन को कट करना पड़ता है और वह उस जूनियर आर्टिस्ट को बुलाते हैं और उसको डांटते हुए कहते हैं तुम्हारी वजह से री-टेक करना पड़ रहा है सब लोग ट्रेन की तरफ भाग रहे हैं तुम्हें भी ट्रेन की तरफ भागना है तुम दूसरी तरफ मत भागो|
सीन फिर शुरू होता है और 7 कैमरों के साथ सीन पिक्चराइज किया जा रहा था और टीनू वर्मा की नजर इतनी लंबी चौड़ी भीड़ में सिर्फ उसी जूनियर आर्टिस्ट पर थी और इस बार भी वह जूनियर आर्टिस्ट भीड़ से अलग भाग रहा था ऐसे में टीनू वर्मा को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने उसको अपने पास बुलाया और उसको दो चार थप्पड़ जड़ दिए और उसके बाद उसको गालियां देते हुए सेट से बाहर निकाल दिया|
वह जूनियर आर्टिस्ट कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा थे इस बात का खुलासा टीनू वर्मा ने किया की कपिल शर्मा ही थे वह जूनियर आर्टिस्ट जिनको उन्होंने गालियां और थप्पड़ मारकर सेट से बाहर निकाल दिया था|
फिल्म गदरको आए हुए काफी लंबा वक्त हो चुका है और इतने लंबे वक्त में सब कुछ बदल चुका है| आज की डेट में कपिल शर्मा एक बहुत बड़ा नाम है और टीनू वर्मा वक्त के अंधेरे में कहीं खो चुके हैं|