Skip to content

करीना कपूर प्रेग्नेंट नहीं है

करीना कपूर प्रेग्नेंट नहीं है खुद किया खुलासा अपील की अपने चाहने वालों से की कयास ना लगाएं

करीना कपूर प्रेग्नेंट नहीं है खुद किया खुलासा अपील की अपने चाहने वालों से की कयास ना लगाएं उनकी प्रेगनेंसी का| बताया सच की उनके और सैफ के क्या विचार है आगे फैमिली प्लानिंग को लेकर|

सोशल मीडिया पर लगातार करीना कपूर के प्रेग्नेंट होने की खबरें चल रही थी जिसमें users लगातार सैफ अली खान को बुरा भला कह रहे थे| कई यूजर्स ने लिखा सैफ नहीं  बाज आ रहे |तो कहीं पर यूजर ने लिखा सैफ अली खान ने फिर प्रेग्नेंट कर दिया करीना कपूर को|

इस तरह के तमाम कमैंट्स सोशल मीडिया पर चल रहे थे और खबर तेजी से चल रही थी कि करीना कपूर एक बार फिर मां बनने वाली है सैफ अली खान फिर  से पिता बनने वाले हैं लेकिन अब इन सभी खबरों पर करीना कपूर ने विराम लगा दिया|

सोशल मीडिया पर करीना कपूर ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा

 

लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी करीना कपूर

11 अगस्त को आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो रही है जिसमें करीना कपूर आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी |इस फिल्म में मोना सिंह भी है और यह तीनों यानी कि आमिर खान करीना कपूर और मोना सिंह  थ्री ईडियट्स मैं भी नजर आए थे एक साथ|

करीना कपूर इसके अलावा अपने दूसरे प्रोजेक्ट में भी बिजी है और सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर जो खुलासा किया कि वह प्रेग्नेंट नहीं है उसके पीछे खास वजह यह है कि जिस तरह से उनके प्रेग्नेंट होने की खबर तेजी से चल रही थी उस वजह से उनके प्रोजेक्ट पर काफी असर पड़ रहा था क्योंकि producers इस बात के लिए डर रहे थे कि अगर वह करीना कपूर को साइन करते हैं और वह प्रेग्नेंट हुई तो उनकी फिल्म बीच में ही रुक जाएगी| यह मेजर वजह है जिसकी वजह से करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आकर सफाई दी|

वरना सोशल मीडिया पर तो करीना कपूर के द्वारा प्रेग्नेंट होने की खबर पिछले 6 महीने से चल रही है लेकिन कभी भी करीना कपूर ने इस पर सफाई नहीं दी लेकिन आब जब उनके काम के ऊपर असर पड़ने लगा तो करीना कपूर ने खुद आकर इस बात की सफाई दी कि वह कोई प्रेग्नेंट नहीं है और ना ही आने वाले वक्त में उनका कोई इरादा है एक बार फिर मां बनने का|