कार्तिक आर्यन शर्मा जी की चाय के साथ मजे लेते हुए.
कार्तिक आर्यन शर्मा जी की चाय के साथ मजे लेते हुए लखनऊ में.लखनऊ शहर में बहुत सारी चीजें बहुत मशहूर हैं और वहीं पर शर्मा जी की चाय भी बहुत मशहूर है. कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भुलैया टू के प्रमोशन में आजकल बिजी हैं और इन दिनों लखनऊ में है.
लखनऊ पहुंचकर कार्तिक आर्यन ने शर्मा जी की चाय की तरफ रुख किया और पहुंच गए शर्मा जी के टी स्टॉल पर, जहां पर कार्तिक ने पहले तो अंदर स्टाल पर जाकर चाय का जायजा लिया, कि किस तरह से चाय बनाई जा रही है.. उसके बाद उन्होंने अपनी चाय का आर्डर प्लेस किया.. यहां की चाय का जायका कुल्हड़ में आता है, यहां चाय कुल्हड़ में पेश की जाती है.
कार्तिक आर्यन सुबह-सुबह पहुंच गए थे चाय पीने के लिए और उन्होंने बड़े मजे से कुल्हड़ में चाय पीते हुए फोटो खिंचाई.. sharma ji के टी स्टॉल पर और भी लोग मौजूद थे लेकिन शायद किसी को अंदाजा नहीं था कि कार्तिक आर्यन भी वहां पर चाय पी रहे हैं.. या किसी ने सोचा भी नहीं होगा की कार्तिक आर्यन यहां पर आकर चाय पिएंगे.
बहुत मशहूर है शर्मा जी की चाय
लखनऊ में sharma ji की चाय बहुत मशहूर है, हजरतगंज एरिया में नगर महापालिका के दफ्तर के पास sharma ji की चाय का स्टाल है.. यहां पर लोग सुबह सुबह ही आ जाते हैं चाय और बंद मक्खन खाने के लिए.. लंबी भीड़ नजर आती है यहां पर सुबह से ही, लोग दूर-दूर से आते हैं सिर्फ यहां की चाय पीने के लिए
भूल भुलैया 2 का प्रमोशन शुरू हो गया
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और राजपाल यादव से सजी फिल्म भूल भुलैया 2 का प्रमोशन जोर शोर से शुरु हो चुका है पहले चंडीगढ़ में और अब लखनऊ में इस फिल्म का title track लॉन्च करने पहुंचे हैं फिल्म के सितारे. फिल्म हॉरर कॉमेडी थ्रीलर है जो की बॉक्स ऑफिस पर 20 May को रिलीज होगी..