Skip to content

केसर पान मसाला मालिक की पत्नी का एक्सीडेंट में देहांत

केसर पान मसाला मालिक की पत्नी का एक्सीडेंट में देहांत |कानपुर के मशहूर केसर पान मसाला के मलिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की car एक्सीडेंट में मौत हो गई |जब वह शादी अटेंड करने के लिए आगरा जा रही थी|

बताया जा रहा है कि 53 वर्षीय प्रीति मखीजा जो की केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी है, उनकी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे पर मैनपुरी जिले के पास करहल थाना क्षेत्र में फ्राइडे की शाम को car के डिवाइडर से टकराने की वजह से मौत हो गई|

आगरा में एक शादी को अटेंड करने के लिए हरीश मखीजा, उनकी पत्नी प्रीति मखीजा के अलावा लैंडमार्क होटल के अध्यक्ष दीपक कोठारी की पत्नी और भी कई लोग जा रहे थे लेकिन अचानक से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर मैनपुरी जिले के पास में car का टायर फट गया|

जिसके चलते car अपना नियंत्रण खो चुकी थी और उसके बाद car सीधे डिवाइडर से टकराई और उसके पलटने से प्रीति मखीजा की मौत हो गई| वहीं पर हरीश मखीजा काफी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और लैंडमार्क होटल के अध्यक्ष दीपक कोठारी की पत्नी भी घायल हुई है| इसके अलावा तीन और लोग घायल बताए जा रहे हैं|

स्वरूप नगर निवासी पान मसाला कारोबारी हरीश मखीजा, लैंडमार्क होटल के चेयरमैन दीपक कोठारी व भौंती गौशाला सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शराब कारोबारी तिलकराज शर्मा तीन अलग-अलग कारों से परिवार के साथ काशी ज्वैलर्स के मालिक कुंवर सेठ की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आगरा जा रहे थे|

”केसर पान मसाला मालिक की पत्नी का एक्सीडेंट में देहांत”बताया जा रहा है कि हरीश मखीजा की गाड़ी उनके ड्राइवर अनुराग रावत चला रहे थे

और जब यह car manpuri थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे के पास माइन स्टोन के करीब पहुंची तभी car के राइट साइड का टायर फट गया और cafr ने अपना नियंत्रण खो दिया|

जिसके बाद वह car सीधे डिवाइडर से टकरा गई| डिवाइडर से टकराने के बाद वह car कई बार पलटी और इस एक्सीडेंट में प्रीति मखीजा बहुत बुरी तरह से घायल हुई| इसके बाद हादसे की जगह पर पुलिस पहुंची और उसने saifai मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रीति मखीजा दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति ,ड्राइवर अनुराग रावत और हरीश मखीजा को भर्ती कराया, जहां पर गंभीर रूप से घायल होने के चलते प्रीति मखीजा की मौत हो गई अन्य लोगों का इलाज जारी है|

इटावा मुख्यालय के पोस्टमार्टम हाउस पर देर रात पोस्टमार्टम के बाद प्रीति मखीजा का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।