KGF2 रिलीज से पहले ही सुपर हिट एडवांस बुकिंग ने मचाई धूम.
KGF2 रिलीज से पहले ही सुपर हिट एडवांस बुकिंग ने मचाई धूम हर तरफ..दुनिया में 8000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज होगी KGF2 .इनमें से 6000 स्क्रीन इंडिया में होंगे और 2000 दूसरी कंट्रीज में.
एडवांस बुकिंग ओपन होते ही फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया बॉक्स ऑफिस पर.. तकरीबन 10 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और माना जा रहा है कि फिल्म अपने पहले दिन ही 30 से ₹40 cr. का बिजनेस करेगी जो कि अपने में ही एक नया रिकॉर्ड है. सूत्रों के मुताबिक कई जगह पर फिल्म के टिकट ₹2000 से 5000 तक के बिके हैं.
इस फिल्म के साथ नई टेरिटरीज भी जोड़ी जा रही है जिनमें ग्रीस,यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पापुआ, new guinea, सिंगापुर, जीसीसी कंट्रीज, जॉर्डन, अफ्रीका, फिलीपींस, इजरायल और यूरोप की दूसरी कंट्रीज भी शामिल है.
पांच लैंग्वेजेस में रिलीज की जाएगी
जिसमें हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू, तमिल शामिल है.बाहुबली के बाद यह पहला मौका है जिसने रिलीज से पहले ही कमाई करनी शुरू कर दी है. प्रोड्यूसर विजय किरागंदुर के मुताबिक यूके और यूएस में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ टिकट की बिक्री की है एडवांस में.
फिल्म का क्रेज देखते हुए प्रोड्यूसर डिस्ट्रीब्यूटर गवर्मेंट से परमिशन लेने के लिए सोच रहे हैं, जिससे वह पहला शो सुबह के 4:00 बजे शुरू कर सकें वैसे और स्क्रीन्स में पहला शो सुबह 7:00 बजे का है.यह पहला मौका होगा जब किसी फिल्म का शो सुबह 4:00 बजे शुरू होगा. KGF2 के लिए fans के अंदर जो उत्साह है, वैसा उत्साह बाहुबली के बाद किसी और फिल्म में नहीं देखा गया और अब वही उत्साह KGF2 के लिए दिखाई दे रहा है दर्शकों का.
पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लांच किया गया था जहां पर भीड़ बेकाबू थी फिल्म की स्टार कास्ट को देखने के लिए और इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही कम समय में सबसे ज्यादा VIEWS पाने में कामयाब रहा youtube पर.फिल्म KGF2 में यश जोकि साउथ इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है उनके साथ संजय दत्त रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी मेन लीड में है.
फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इसके लिए कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आएगी.
शाहिद कपूर की जर्सी भी रिलीज हो रही है
फिल्म KGF2 के सामने शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी रिलीज हो रही है लेकिन KGF2 की जो आंधी चल रही है उसके सामने शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी के लिए काफी मुश्किल समय है क्योंकि हर तरफ KGF2 के ही चर्चे हैं.. भले ही शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म की पब्लिसिटी के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. बावजूद इसके मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जर्सी वह buzz दर्शकों के बीच में बना नहीं पा रही जो KGF2 बना चुकी है.
फिल्म जर्सी को दिसंबर 2021 में ही रिलीज होना था लेकिन covid की लहर की वजह से थियेटर्स बंद हो गए थे और उनकी कैपेसिटी घटा दी गई थी. जिसकी वजह से जर्सी की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी. जबकि उस वक्त जर्सी को सोलो रिलीज मिल रही थी बॉक्स ऑफिस पर लेकिन अब तो टफ कंपटीशन है जर्सी के लिए.