Khuda Hafiz song trending
Khuda Hafiz song trending हर तरफ धूम मचा रहा है सॉन्ग खुदा हाफिज यह सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर trend करने लगा/
बहुत ही खूबसूरत बोलो से सजा हुआ है सॉन्ग Khuda Hafiz जिसको लिखा है masshe uddin qureshi ने बहुत खूबसूरत अल्फाजों को पिरोया है masshe uddin qureshi ने इस सॉन्ग में /
सॉन्ग काफी रूहानी है और masshe uddin qureshi बताते हैं कि उन्हें यह सॉन्ग लिखने में काफी वक्त लगा/ हर अल्फाज को अपनी जगह बैठने में उसके अंदर रूह डालने में थोड़ा वक्त लगा /
जब उनके पास यह सिचुएशन पहुंची थी इस सॉन्ग को बनाने के लिए और उनसे जब कहा गया था कि इस सॉन्ग का बैकग्राउंड काफी रूहानी है, दो दिलों की कहानी है और masshe uddin qureshi से कहा गया था एक ऐसा सॉन्ग लिखने के लिए कि इसको सुनने के बाद हर कोई उन लम्हों में खो जाए जिसमें सिर्फ वह हो और उसका महबूब हो/
लिरिसिस्ट masshe uddin qureshi ने फिर अपने कलम से उन अल्फाजों को जन्म दिया जिनको सुनने के बाद ऐसा लगा कि इससे ज्यादा खूबसूरत तरीके से कोई किसी को khuda hafiz नहीं कह सकता/
आपको बता दें की masshe uddin qureshi ने बहुत सारे गाने और कहानी लिखी हैं लेकिन इनका एक और रूप भी है और वह है एक्टर का masshe uddin qureshi एक शानदार एक्टर भी है जिन्होंने अपना करियर सलमान खान के साथ शुरू किया था और वह सुपर डुपर हिट फिल्म थी जब प्यार किया तो डरना क्या /जिसमें सलमान खान के साथ काजल थी और उसमें सलमान खान के करीबी दोस्त बने थे /
खुदा हाफिज सॉन्ग दिलों पर राज कर रहा है
कुछ सॉन्ग ऐसे बन जाते हैं जो रूह की गहराई में उतर जाते हैं और वैसे ही एक सॉन्ग है खुदा हाफिज भी ,जिसके अल्फाज आपकी रूह को छूते हैं, जो की लिरिक्स राइटर masshe uddin qureshi के कलम से निकले हैं और इसको अपनी खूबसूरत आवाज में सजाया है सिंगर अल्तमश फरीदी ने और इस का म्यूजिक दिया है आमिर अली ने/
खुदा हाफिज सॉन्ग को डायरेक्ट किया है इसरार अहमद ने और इसमें मॉडल जो नजर आ रहे हैं वह है sameer mark और ishu sharma/ यह एक ऐसा गाना बनकर तैयार हुआ है जिसको कंप्लीट सॉन्ग कहा जा सकता है क्योंकि इसका म्यूजिक भी बहुत soothing है जो कानों में पड़ता है तो ऐसा लगता है कि हजारों रस घुल गए हो कानों में/
एक कड़वी सच्चाई है की गाना कितना भी सुपर डुपर हिट हो जाए /उसका सारा क्रेडिट या तो actors को चला जाता है या फिर singer को चला जाता है लेकिन इसका जो सही हकदार होता है वह होता है लिरिसिस्ट जो ऐसा गाना लिखता है जिसको सुनकर लोग झूमने लगते हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि गाना khuda hafiz का अगर कोई असली हीरो है तो वह है इस गाने को लिखने वाला शख्स masshe uddin qureshi जिसके जहन से इतने खूबसूरत बोलो ने जन्म लिया/