Skip to content

Kirron kher mic controversy पर बोली

Whatsapp Image 2024 03 14 At 8.49.42 Pm

Kirron kher mic controversy पर बोली

Kirron kher mic controversy पर बोली कि वह कास्टीज्म में बिलीव नहीं करती जो भी एलिगेशन पर लग रहे हैं वह सब बे बुनियाद हैं/

आम आदमी पार्टी के लीडर कुलदीप कुमार ने किरण खेर पर इल्जाम लगाया था कास्टीज्म का/ कुलदीप कुमार ने कहा कि जब उन्होंने राज भवन में एक प्रोग्राम के दौरान जब वह स्पीच दे चुके तो उसके बाद किरण खेर को इनवाइट किया गया था माइक पर और किरण खेर ने माइक पर आकर जो एक्ट किया उससे साफ-साफ जाहिर होता है कि वह कास्टीज्म में बिलीव करती हैं/

Whatsapp Image 2024 03 14 At 8.51.56 Pm

कुलदीप कुमार के मुताबिक किरण खेर ने माइक पर जाकर सबसे पहले माइक को सेनीटाइज किया और उसके बाद ही उन्होंने अपनी स्पीच शुरू की /आम तौर पर ऐसा नहीं होता है कि कोई स्पीच दे और उसके जाने के बाद दूसरा कोई नेता आए तो पहले mic को सेनीटाइज करें लेकिन किरण खेर ने ऐसा ही किया उन्होंने कुलदीप कुमार की स्पीच के बाद माइक को सेनीटाइज किया उसके बाद ही उन्होंने स्पीच शुरू की/

किरण खेर ने दी सफाई माइक को सेनीटाइज करने पर

उन्होंने आगे अपनी सफाई में कहां की वह कास्टीज्म में बिल्कुल बिलीव नहीं करती जो कुछ भी उन्होंने किया वह सिर्फ हाइजीन के चलते किया /अपनी सेहत के डिमांड के मुताबिक किया/

वैसे इसमें कोई शक नहीं किरण खेर की सेहत काफी खराब रहती है और वह अपनी हेल्थ को लेकर काफी परेशानी रहती हैं /hospitalize भी हो चुकी है और ऐसे में अगर वह प्रिकॉशन लेती है तो यह उनकी सेहत के लिए अच्छा है और जरूरी भी है/

1 thought on “Kirron kher mic controversy पर बोली”

Comments are closed.