Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review सलमान खान के दुश्मनों के लिए बुरी खबर
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review सलमान खान के दुश्मनों के लिए बुरी खबर /बुरी खबर इसलिए सलमान के दुश्मनों के लिए क्योंकि सलमान खान ने एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म दे दी है अपने चाहने वालों के लिए ईद पर सलमान खान का एक और तोहफा उनके चाहने वालों के नाम किसी का भाई किसी की जान के रूप में/ फिल्म ईद सेठीक एक दिन पहले रिलीज हुई / जबकि दुनिया के दूसरे देशों में आज ही ईद है और आज ही के दिन सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है उस लिहाज से फिल्म को जैसे माना जा रहा था वैसे ही जबरदस्त ओपनिंग लगी है/
फिल्म पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर है /जैसे कि हमेशा ही सलमान की फिल्में हुआ करती हैं वैसे यह फिल्म बनी है पूरी फैमिली के साथ बैठकर आराम से देखा जा सकता है /ना कोई भद्दे डायलॉग हैं और ना ही कोई अश्लील सीन पूरी फैमिली एक साथ बैठकर फिल्म आराम से को देख सकती है /सलमान खान की फिल्में मसाला से भरपूर होती हैं इस फिल्म में भी हंसना रोना नाचना गाना एक्शन सब नजर आएगा जिसको दशक देखना चाहते हैं/
सलमान का स्वैग चार चांद है फिल्म के लिए
सलमान सलमान खान के स्वैग पर तो दुनिया फिदा है और इस फिल्में एक बार फिर सलमान का स्वैग नजर आ रहा है/ हर अदा कातिलाना है सलमान खान की/ फिल्म में सलमान ने जबरदस्त एक्शन किया है/
फिल्में मैं हर कैरेक्टर के साथ जस्टिस हुआ है/ साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड के कलाकारों से सजी हुई है यह फिल्म और कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि किसी को ज्यादा और किसी को काम तवज्जो मिली हो/
पूजा हेगडे फिल्म मैं बहुत खूबसूरत आई हैं/ सलमान खान से वो काफी उम्र में छोटी हैं लेकिन सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी काफी अच्छी लग रही है/
फिल्म में अगर गाने अच्छे हो तो फिल्म की कहानी को और भी सपोर्ट मिलता है/ इस फिल्म में भी ऐसे ही था / फिल्म के गाने काफी अच्छे बने हैं जो कि फिल्म को सपोर्ट करते हैं/
सलमान खान के फैंस कई जगह मजबूर हो जाएंगे सिटीया और तालियां बजाने के लिए खास तौर पर सलमान खान की एंट्री पर जो काफी धमाकेदार हैं/
फिल्म किसी का भाई किसी की जान पूरी तरह से टाइम पास फिल्म है/ इसे देखना पूरी तरह से टाइम पास होगा इसको बुलंद आवाज की टीम की तरफ से 4 स्टार दिए जाते हैं/