Skip to content

कृति सेनन ने दिल तोड़ दिया बौना फैन का

कृति सेनन ने दिल तोड़ दिया बौना फैन का सेल्फी के लिए

कृति सेनन ने दिल तोड़ दिया बौना फैन का सेल्फी के लिए वह इसरार करता रहा और उसको चलता कर दिया कृति ने|

एक वक्त था जब सितारों की ऑटोग्राफ के लिए उनके फैंस दीवाने हुआ करते थे लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है अब दौर चल रहा है सेल्फी का| आज की डेट में ऑटोग्राफ नहीं बल्कि अपने चहेते कलाकारों के साथ सेल्फी  लेना चाहते हैं|

एक इवेंट पर वेन्यू के बाहर kriti sanon के बाहर आने का papparrazi  के साथ साथ उनके फैंस भी इंतजार कर रहे थे| जैसे ही कृति सेनन बाहर आई papparazi उन्हें  अपने कैमरे में कैद करने लगे|

काफी खूबसूरत लग रही थी कृति सेनन येलो शार्ट ड्रेस में तभी एक बोना(dwarf)  आदमी उनसे मिलने आ गया जिनको देखकर कृति सेनन को बड़ी हैरानी हुई और वह इंसान सेल्फी की ख्वाहिश करने लगा कृति के साथ|

कृति सेनन की हाइट वैसे भी बहुत अच्छी है उस पर उन्होंने हाई हील पहन रखी थी ऐसे में वह और भी लंबी लग रही थी| ऐसे में बौना (dwarf) आदमी और भी छोटा लग रहा था उनके सामने लेकिन  कृति सेनन में अपनी उदारता दिखाते हुए बैठकर उस इंसान के साथ सेल्फी ली खुद ही कैमरे को हैंडल किया लेकिन बात सिर्फ यहीं तक नहीं थी बौना (dwarf) आदमी कुछ और भी चाहता था|

 कहते हैं कि ख्वाहिशों का कोई अंत नहीं है वैसे ही उस बौना (dwarf) आदमी के साथ भी था

उसकी भी ख्वाहिशों की सीमा नहीं थी| सेल्फी खींचआने के बाद वह कुछ और भी चाहता था कृति सेनन से जिसको करने से कृति सेनन ने साफ इंकार कर दिया|

दरअसल kriti sanon ने जब उस बौना (dwarf) के साथ सेल्फी ली तो उसके बाद उसने अपनी जेब से ब्लैक गॉगल्स निकाल लिए और ज़िद करने लगा की चश्मे के साथ भी एक फोटो ले ले कृति सेनन के साथ इस पर kriti को काफी हैरानी हुई और उन्हें थोड़ा अजीब लगा और उन्होंने उस शख्स को यह कहते हो ना कर दिया बस अब बहुत हो गया इसके बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी ने उस बौना (dwarf) इंसान को वहां से हटा दिया

वह बौना (dwarf) इंसान अपनी ख्वाहिश दिल में ही दबआए वहां से चला गया जबकि  कृति चाहती तो ख्वाहिश पूरा कर सकती थी क्योंकि  उसने सिर्फ एक और सेल्फी की ख्वाहिश की थी चश्मा लगाकर|

1 thought on “कृति सेनन ने दिल तोड़ दिया बौना फैन का”

  1. The very next time I read a blog, Hopefully it wont disappoint me just as much as this particular one. I mean, I know it was my choice to read, however I really thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of crying about something that you can fix if you werent too busy seeking attention.

Comments are closed.