Skip to content

Kriti sanon Nupur sanon का आपस में टकराव

Kriti sanon Nupur sanon का आपस में टकराव दोनों सगी बहनों के बीच में होगी जबरदस्त टक्कर

Kriti sanon Nupur sanon का आपस में टकराव दोनों सगी बहनों के बीच में होगी जबरदस्त टक्कर दोनों आ गई है आमने-सामने और दोनों ही आपस में कोई कंप्रोमाइज करने को तैयार नहीं बल्कि एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार/

20 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में उतर रही हैं एक है गणपत तो दूसरी है टाइगर नागेश्वर राव और इन्हीं दो फिल्मों के जरिए दो सगी बहनों में टकराव की स्थिति बन गई है/ दोनों ही एक दूसरे के आमने-सामने आकर खड़ी हो गई हैं/

Kriti sanon Nupur sanon दोनों सगी बहनें हैं लेकिन दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ जंग के लिए तैयार है और वह जंग है बॉक्स ऑफिस की/ बॉक्स ऑफिस पर दोनों की फिल्में एक साथ रिलीज हो रही है /एक ही दिन और दोनों ही चाह रही है कि उनकी फिल्में चले/

नूपुर सेनन का डेब्यू है

हमेशा देखा गया है कि जब कोई एक्टर एक्ट्रेस डेब्यू करती है तो उसके अपने उसको सपोर्ट करते हैं लेकिन इस बार मामला डिफरेंट है/ कृति सेनन चाह कर भी अपनी बहन नूपुर सेनन को सपोर्ट नहीं कर सकती क्योंकि नूपुर सेनन और कृति की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होगी /

ऐसे में कृति सेनन अपनी फिल्म को प्रमोट करने में लगी है और नूपुर अपनी फिल्म को प्रमोट करने में लगी है /कृति सेनन फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ रही है और वही नूपुर सेनन साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा के साथ फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में नजर आ रही है/

नूपुर सेनन से जब पूछा गया उनके और कृति सनोन के टकराव के बारे में तो उन्होंने कहा की मामला कुछ भी हो लेकिन खुशियां तो घर में ही आने वाली है/ वह काफी पॉजिटिव नजर आ रही थी और उनके कहने का मतलब था की भले ही बॉक्स ऑफिस पर टकराव होगा लेकिन जीतेगा जो भी उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि खुशियां तो घर पर ही आएंगी/