Skip to content

केआरके ने बॉलीवुड पर फिर फिर साधा निशाना

केआरके ने बॉलीवुड पर फिर फिर साधा निशाना अपनी गिरफ्तारी को बॉलीवुड को जिम्मेदार ठहराने  का किया इशारा ट्वीट के जरिए|

केआरके ने बॉलीवुड पर फिर फिर साधा निशाना अपनी गिरफ्तारी को बॉलीवुड को जिम्मेदार ठहराने  का किया इशारा ट्वीट के जरिए|विदेश से जब कमाल राशिद खान हिंदुस्तान लौटे तो उन्हें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था| उनकी गिरफ्तारी हुई थी उनके ट्वीट के ऊपर जो उन्होंने आपत्तिजनक ट्वीट किया था स्वर्गीय ऋषि कपूर पर|

KRK जेल से निकलने के बाद एक बार फिर  ट्विटर पर सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने ट्वीट करके इशारा किया कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे बॉलीवुड का हाथ था|

KRK जो कि खुद को क्रिटिक्स की श्रेणी में रखते हैं और यूट्यूब पर फिल्मों की समीक्षा करते हैं और उनकी धज्जियां उड़ाते हैं एक बार फिर उन्होंने इशारा किया है कि वह आने वाली एक बड़ी फिल्म का कुछ तो हाल बेहाल करने वाले हैं |यानी कि एक बार फिर वह रिव्यू करेंगे एक बड़ी फिल्म का लेकिन उससे पहले उन्होंने लिखा है कि यह तभी संभव होगा अगर उन्हें बॉलीवुड उस फिल्म के रिलीज से पहले जेल में ना डालें|

पहले से ही मन बनाए बैठे हैं कि कुछ तो गलत ही रिव्यू देंगे

रितिक रोशन सैफ अली खान की फिल्म VIKRAM VEDA 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म के बड़े चर्चे हैं| दर्शकों को फिल्म का प्रोमो ट्रेलर सभी कुछ बहुत पसंद आ रहा है और बेसब्री से इंतजार चल रहा है विक्रम वेदा का|

जहां एक तरफ सब पॉजिटिव सोच लिए बैठे हैं विक्रम वेदा को लेकर वही केआरके के दिमाग में कुछ और ही चल रहा है फिल्म को लेकर तभी उन्होंने ट्वीट करके लिखा की कि वह तैयार है विक्रम वेदा का रिव्यू करने के लिए लेकिन यह तभी हो सकेगा जब FILM रिलीज से पहले बॉलीवुड उनको वापस जेल में ना डाल दे|

भला ऐसा क्या है और जो विक्रम वेदा के प्रोड्यूसर  केआरके से डरेंगे अपनी फिल्म के रिव्यु को लेकर आखिर किस वजह से  इस तरह का ट्वीट किया KRK ने |उनका इशारा साफ़ बताता है कि उनकी गिरफ्तारी में उन्हें लगता है कि बॉलीवुड का हाथ था क्योंकि वह हमेशा ही बॉलीवुड के खिलाफ ही अपना रिव्यू करते आए हैं फिल्म का हो या फिर एक्टर्स के ऊपर रहा हो|

फिलहाल केआरके बेल पर जेल से बाहर है और उनके ऊपर दो कैस चल रहे हैं एक तो उन्होंने जो विवादित ट्वीट किया था ऋषि कपूर को लेकर और दूसरा फिटनेस ट्रेनर ने अपने ऊपर हुए मॉलेस्टेशन का इल्जाम लगाया था  जिसकी वजह से उनकी दोबारा गिरफ्तारी हुई थी|