KRK ने शाहिद कपूर पर साधा निशाना करीना की वजह से बने स्टार
KRK ने शाहिद कपूर पर साधा निशाना करीना की वजह से बने स्टार वरना गुमनामी में खो गए होते.
केआरके यानी कि कमाल राशिद खान दुबई में बैठकर बॉलीवुड की धज्जियां उड़ाया करते हैं और अब उनके निशाने पर शाहिद कपूर आए हैं जिन्हें वह बटला कहते हैं.
शाहिद कपूर पर तीखी टिप्पणी करते हुए कमाल राशिद खान ने कहां की करीना की वजह से शाहिद स्टार बने वरना तो उनको कोई नहीं पूछता.
केआरके ने पूरी जन्मकुंडली खोल कर रख दी शाहिद कपूर की, बताया कैसे हो वह अहमद खान के यहां डांसर के रूप में काम करता था और साथ ही साथ स्ट्रगलभी करता था.. किस्मत से इश्क विश्क मिल गई जो बॉक्स ऑफिस पर चली भी लेकिन उसके बाद लगभग 10 फिल्में लगातार शाहिद कपूर की फ्लॉप हुई थी..
करीना कपूर के साथ शाहिद ने फिल्म की थी Fida जिसमें फरदीन खान भी थे और इसी फिल्म के साथ ही शाहिद कपूर और करीना कपूर का अफेयर शुरू हुआ था केआरके ने आगे बताया कि कैसे शाहिद को jab we met मिली.
krk के मुताबिक jab we met पहले बॉबी देओल को ऑफर हुई थी.. बॉबी देओल ने इम्तियाज अली के सामने शर्त रखी कि इसमें वह करीना को ले.. इम्तियाज अली जब करीना के पास पहुंचे उन्होंने बताया कि बॉबी देओल ने उनका नाम रिकमेंड किया है तो करीना ने स्क्रिप्ट पढ़ी और स्क्रिप्ट अच्छी लगी उसके बाद उन्होंने एक शर्त रखी थी फिल्म में बॉबी की जगह उनके बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को ले.
करीना कपूर उस वक्त भी बहुत बड़ी स्टार थी.. kek के मुताबिक करीना ने शाहिद को अपने से ज्यादा फीस भी दिलवाई, जिससे शायद शाहिद को लगे कि वह फिल्म का हीरो है.
पंकज कपूर को गरीब एक्टर बताया
पंकज कपूर जिन्हें लोग एक्टिंग का स्कूल कहते हैं. उनको केआरके ने गरीब एक्टर बताया कमाल राशिद खान के मुताबिक जब पंकज कपूर फिल्मों में और सीरियल में एक्टिंग करते थे उस वक्त कैरेक्टर आर्टिस्ट को बहुत रुपया नहीं मिलता था.. यह तो 2005 के बाद जब कॉर्पोरेट जगत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आया उसके बाद से कैरेक्टर आर्टिस्ट को भी हैंडसम अमाउंट मिलने लगा, इसलिए केआरके ने पंकज कपूर को गरीब एक्टर बताया.. उन्होंने कहा कि पंकज कपूर कभी भी अमीर नहीं थे पहले क्योंकि वह जो कमाते थे अपने घर को चलाने में लगा देते थे.. इस लिहाज से शाहिद कपूर एक गरीब एक्टर का बेटा था.
कमाल राशिद खान यूं तो फिल्मों का रिव्यू करते हैं लेकिन बीच-बीच में बॉलीवुड के एक्टर्स पर भी कुछ ऐसी तीखी प्रतिक्रिया दे देते हैं जिससे बॉलीवुड उनके खिलाफ हो जाता है.. अब देखना होगा कि krk की शाहिद कपूर को लेकर दिए गए बयान पर शाहिद कपूर की तरह से क्या प्रतिक्रिया आती है