Skip to content

केआरके ट्विटर पर अक्षय जैकलिन आलिया के खिलाफ हुए

केआरके ट्विटर पर अक्षय जैकलिन आलिया के खिलाफ हुए, केआरके के निशाने पर अक्षय, आलिया, जैकलिन. ट्विटर पर छेड़ी मुहिम इनके खिलाफ.

केआरके ट्विटर पर अक्षय जैकलिन आलिया के खिलाफ हुए.केआरके के निशाने पर अक्षय, आलिया, जैकलिन. ट्विटर पर इनके खिलाफ छेड़ी मुहिम देश से निकालने की कही बात.

अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, जैकलिन फर्नांडिस के खिलाफ केआरके ने ट्वीट करके निशाना साधा. इन तीनों को देश से निकालने की बात कही.

ट्वीट करते हुए कमाल राशिद खान ने लिखा कि अगर उन्हें 1 दिन के लिए या फिर सिर्फ 1 घंटे के लिए भी अगर प्राइम मिनिस्टर बना दिया जाए तो वह सबसे पहले जो काम करेंगे वह काम होगा अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और जैकलिन फर्नांडिस को वापस उनके देश भेजने का यानी कि इन तीनों को deport करने का.

nationality के बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता  

अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जिनको नहीं पता होगा कि अक्षय कुमार और आलिया भट्ट कि नेशनलिटी इंडियन नहीं है. अक्षय कुमार कैनेडियन पासपोर्ट रखते हैं उनकी nationality कैनेडियन है.

आलिया भट्ट ब्रिटिश पासपोर्ट रखती हैं यानी कि उनकी nationality  british  की है. बहुत ही कम कम लोगों को इस बारे में जानकारी है की आलिया भट्ट के पास इंडियन nationality नहीं है जबकि आलिया के माता-पिता दोनों ही इंडियन पासपोर्ट रखते हैं.

जैकलीन फर्नांडिस के बारे में सब जानते हैं कि वह श्रीलंका की निवासी हैं और उन्होंने 2006 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में श्रीलंका की तरफ से पार्टिसिपेट किया था. जैकलिन फर्नांडीस इंडिया में एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए आई हुई है और अब तो ऐसा लगता है कि वह भी इंडिया का ही हिस्सा है.

लेकिन krk ने आखिर ऐसा क्यों लिखा कि इन तीनों को वह वापस इनके मुल्क भेज देंगे, अगर वह 1 घंटे के लिए भी प्राइम मिनिस्टर बनते हैं तो.वैसे देखा जाए तो कंगना राणावत की तरह ही krk  ने भी बॉलीवुड के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. कभी वह सलमान के खिलाफ हो जाते हैं तो कभी करण जौहर के और अब अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ट्विटर पर एक नई जंग छेड़ रहे हैं.

ट्विटर पर बड़ी तादाद में है फॉलोअर्स

ट्विटर पर केआरके के बड़ी तादाद में फॉलोअर हैं और इसीलिए केआरके का ट्वीट काफी मायने रखता है किसी भी मुद्दे को लेकर. यही वजह है कि केआरके अगर किसी फिल्म के बारे में या किसी व्यक्ति के बारे में ट्विटर पर कुछ कह देते हैं तो एक हंगामा बरपा जाता है.