Skip to content

सुष्मिता सेन की जिंदगी में ललित मोदी 12th मैन है

सुष्मिता सेन की जिंदगी में ललित मोदी 12th मैन है इससे पहले 11 और लोगों के साथ  सुष्मिता सेन का रिश्ता जुड़ चुका है

सुष्मिता सेन की जिंदगी में ललित मोदी 12th मैन है इससे पहले 11 और लोगों के साथ  सुष्मिता सेन का रिश्ता जुड़ चुका है जिसमें उनका आखिरी रिश्ता जो टूटा था वह दिसंबर में टूटा था|

रोमन शॉल के साथ पिछले साल दिसंबर में सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने और रोमन शॉल के रिश्ते के अलग होने पर मोहर लगा दी थी |जब उन्होंने लिखा था “we began as friend we remain friends” जिसके बाद rohman shawl  ने भी सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन की पोस्ट को री शेयर किया था|

ललित मोदी ने अपने और सुष्मिता सेन के साथ सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की उसके बाद तो हर तरफ एक हंगामा सा मच गया

जब उन्होंने लिखा नॉट मैरिड जस्ट डेटिंग इच अदर यह एक चौंकाने वाली खबर थी सभी के लिए क्योंकि किसी ने सोचा नहीं था कि sushmita sen ललित मोदी के साथ रिलेशन में है|

वैसे साल 2010 में ललित मोदी के साथ  sushmita sen Italy टूर पर गई थी छुट्टियां बिताने के लिए और उनकी तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी|

अभी दोनों ने साफ कर दिया है की वह सिर्फ डेट कर रहे हैं एक दूसरे से शादी भी जल्द करेंगे जबकि सुष्मिता सेन अभी तक शादी के लिए तैयार नहीं हुई थी किसी के साथ भी लेकिन ललित मोदी के साथ शादी करने पर उन्होंने फिलहाल कोई इनकार नहीं किया है|

बहुत लोगों के साथ सुष्मिता सेन का रिश्ता रहा है

सुष्मिता सेन ने कभी भी अपने रिश्ते छुपाए नहीं है उनकी जिंदगी में ललित मोदी के आने से पहले तकरीबन 11 और नाम सामने आए हैं जिनके साथ बताया जा रहा है कि सुष्मिता सेन का रिश्ता रहा है| इनमें वसीम अकरम जो पाकिस्तानी क्रिकेटर है उनके साथ भी सुष्मिता सेन का नाम जुड़ा है|

देश के एक बड़े बिजनेसमैन के साथ भी सुष्मिता सेन का अफेयर रहा है |काफी बड़े बिजनेसमैन की श्रेणी में गिना जाता है उनका नाम|

रणदीप हुड्डा के साथ कई सालों तक  सुष्मिता सेन का  अफेयर रहा |लिव इन रिलेशन में थे दोनों लेकिन उस वक्त रणदीप हुड्डा फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे और सुष्मिता सेन तब भी एक बड़ा नाम था फिल्म इंडस्ट्री में|

निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ सुष्मिता का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है दोनों में बहुत गहरा अफेयर हुआ करता था और बताया जाता है कि दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच चुका था लेकिन बाद में यह रिश्ता भी टूट गया|

इसके अलावा सुष्मिता सेन की जिंदगी में ऋतिक भसीन ,बंटी साजदेह, संजय नारंग, सबीर भाटिया, मुदस्सार अजीज ,मानव मेनन जैसे नाम भी शामिल है जिनके साथ  सुष्मिता सेन का अफेयर रहा है|

जोड़ने पर पता चला कि सुष्मिता सेन कि जिंदगी में ललित मोदी 12th मैन है उससे पहले 11 लोगों के साथ सुष्मिता सेन का बकायदा अफेयर चल चुका है जिसको कभी भी सुष्मिता सेन ने deny नहीं किया है|

आईपीएल के दौरान कई बार ललित मोदी और सुष्मिता सेन को साथ में देखा जा चुका है|

ललित मोदी जिन्होंने आईपीएल की शुरुआत की थी लेकिन 2010 में बीसीसीआई ने उनके ऊपर कई चार्जेस लगाए थे फाइनेंसल इरेगुलेरिटीज, इन डिसिप्लिन और मिसकंडक्ट को लेकर जिसके बाद उनके ऊपर कार्यवाही की गई और 2013 में यह सारे चार्जेस उनके ऊपर सही पाए गए| इससे पहले की ईडी उनके ऊपर शिकंजा कसते ललित मोदी भारत छोड़कर लंदन भाग गए और वहीं पर सेटल हो गए|

पहले भी ललित मोदी की एक शादी हो चुकी है उनकी पत्नी का नाम था मीनल मोदी जो कि कैंसर से पीड़ित थी और 2018 में उनकी मृत्यु हो गई थी| ललित मोदी के दो बच्चे हैं आलिया मोदी और रुचिर मोदी तो वही सुष्मिता सेन के भी दो बच्चे हैं जो कि उन्होंने adopt किए थे रीनी जिसे 2000 में सुष्मिता सेन ने adopt किया था और अलीशा जिसे 2010 में adopt किया था sushmita sen ने|

बताया जा रहा है कि सुष्मिता सेन और ललित मोदी की उम्र में तकरीबन 10 से 12 साल का अंतर है|