Lapata Ladies box office पर फ्लॉप
Lapata Ladies box office पर फ्लॉप/ पानी भी नहीं मांग रही है बॉक्स ऑफिस पर /शुक्रवार को रिलीज हुई और पहले दिन से ही यह कहे कि पहले शो से ही बॉक्स ऑफिस बिल्कुल ठंडा नजर आया लापता लेडिस का/
हाल के अंदर की seats दर्शकों की राह के लिए अपनी पलकें बिछाए बैठी थी की कोई तो आए/ कोई तो पिक्चर हॉल का रुख करें लेकिन मजाल है जो ऑडियंस पिक्चर हॉल में कदम भी रख रही हो लापता लेडिस को देखने के लिए/
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में लापता लेडीज का नाम बदलकर लापता ऑडियंस रख देना चाहिए क्योंकि सब कुछ है थिएटर में शोस लगाए गए क्योंकि उनका पेमेंट हो चुका था /हर चीज़ अपनी जगह पर थी बस अगर कोई नहीं था तो वह थी ऑडियंस जिसने एक सिरे से लापता लेडिस को नाकार दिया /
आलम यह है कि जब से फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई है पिक्चर हॉल में चिराग लेकर ढूंढने पर भी ऑडियंस नजर नहीं आ रही/ इक्का-दुक्का कोई भूले भटके पहुंच गया तो पहुंच गया थिएटर तक/ वरना तो आलम यह है कि थिएटर अंदर से पूरी तरह से chilled है /AC की ठंडक जबरदस्त तरीके से महसूस की जा सकती है क्योंकि picture hall अंदर से पूरे खाली हैं/ अगर ऑडियंस होती है तो इंसानी गर्मी से तापमान बना रहता है लेकिन ऑडियंस के न होने के चलते थिएटर पूरे ठंडे पड़े है कलेक्शन के मामले में भी और एटमॉस्फेयर के मामले में भी/
ढिंढोरा पीटा जा रहा है की फिल्म हिट हो गई है
हमेशा ही देखा गया है कि चाय से ज्यादा केतली गर्म होती है/ यानी की प्रोड्यूसर से ज्यादा फिल्म के PR ज्यादा उछल-उछलकर बता रहे होते हैं की फिल्म हिट है/ जबकि उनको भी असलियत पता होती है कि जिस ढोल को बजा रहे हैं वह अंदर से खोखला है/
यही हाल लापता लेडिस के साथ भी हो रहा है जिसकी PR टीम हर तरफ ढोल पीट रही है की फिल्म बहुत हिट है/ जबरदस्त बनी है/ अच्छा कलेक्शन आ रहा है लेकिन आमिर खान प्रोडक्शन और किरण राव के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूटर और एक्जीबिटर्स के दिल से पूछे तो उनका दिल दिन रात सिर्फ टिसवे बहा रहा है यानी की सिर्फ रो रहा है/
आमिर खान प्रोडक्शन की दूसरी फिल्में है जो लगातार फ्लॉप हुई है/ इससे पहले उनकी लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी/ ना तो उस फिल्म का लगा हुआ पैसा वापस आया और इस फिल्म यानी कि लापता लेडीज का तो जो पैसा लगाया था वह पूरा का पूरा डूब गया आमिर खान प्रोडक्शन का/ जो वापसी हुई है थोड़ी बहुत बॉक्स ऑफिस से उसको गिन्ना भी आमिर खान की तोहीन होगी/