chahat khanna को लीगल भेजा आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने
chahat khanna को लीगल नोटिस भेजा आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने| ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के जरिए एक्ट्रेस चाहत खन्ना को लीगल नोटिस भेजा है उनके हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के लिए| सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने चाहत खन्ना को लीगल नोटिस भेजकर उनसे एक हफ्ते में जवाब तलब किया है |
इस लीगल नोटिस में लिखा गया है कि चाहत खन्ना ने जो इंटरव्यू हाल ही में दिया है मीडिया को उस इंटरव्यू को लेकर वह मीडिया में माफी मांगे उन्होंने जो कहा है अपने इंटरव्यू के दौरान सुकेश चंद्रशेखर के लिए|
सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने notice में यह भी लिखा है कि चाहत खन्ना ने जो इंटरव्यू दिया है उससे उनके क्लाइंट सुकेश चंद्रशेखर की सामाजिक छवि पर गहरा असर पड़ा है| अभी तक सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप तय नहीं हुए हैं| मुकदमा अभी भी चल रहा है ऐसे में यह कानून के खिलाफ है कि किसी भी आरोपी के खिलाफ कुछ भी बयानबाजी करना जबकि case कोर्ट में चल रहा है|
sukesh chandrashekhar के वकील का कहना है कि चाहत खन्ना ने जो इंटरव्यू दिया है वह सिर्फ मीडिया अटेंशन पाने के लिए दिया है| जिससे उनको फिल्म इंडस्ट्री में काम मिल सके और वह भी कोई जगह बना सके फिल्म इंडस्ट्री के अंदर| चाहत खन्ना को भेजे गए नोटिस में उनसे 7 दिन के भीतर सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मीडिया में गलत और अपमानजनक जो उन्होंने स्टेटमेंट दिया है उसके लिए माफी मांगे और ऐसा ना करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है|
घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था
चाहत खन्ना जोकि टीवी सीरियल्स करती आ रही है |फिल्मों में भी ट्राई कर रही हैं और 1-2 फिल्म में नजर भी आई हैं| जबसे चाहत खन्ना का नाम सुकेश चंद्रशेखर के ठगी के केस में जुड़ा है तभी से चाहत खन्ना को लोग जानने लगे हैं| पिछले दिनों चाहत खन्ना ने जो इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि वह उन्हें सुकेश चंद शेखर के पास ले जा रही हैं जेल के अंदर उन्होंने बताया था कि जेल के अंदर चंद्रशेखर ने उनको देखकर घुटनों पर बैठकर उनको शादी के लिए प्रपोज किया था|
चाहत खन्ना ने बताया था कि उन्हें धोखे से सुकेश चंद्रशेखर की एडी पिंकी ईरानी जेल में लेकर गई थी| जहां पर सुकेश चंद्रशेखर का room देखकर वह दंग रह गई थी क्योंकि उस कमरे में आराम की हर चीज मौजूद थी कहीं से भी वह जेल का कमरा नहीं लग रहा था|
sukesh chandrashekhar के बारे में उन्होंने बताया था
कि उसने घुटनों पर बैठकर उनको शादी के लिए प्रपोज किया था और यह भी कहा था कि उनका पति सही आदमी नहीं है वह हमसे शादी कर ले उनका और उनके बच्चों का पूरा ख्याल रखेगा|
इन सब बातों से काफी घबरा गई थी चाहत खन्ना ऐसा उनका कहना है की वह जल्द से जल्द जेल से बाहर निकलना चाहती थी और जब वह बाहर निकली तो उन्होंने राहत की सांस ली|
पिछले दिनों चाहत खन्ना का इंटरव्यू प्रिंट मीडिया में छपा था और उसी का रिएक्शन आया है sukesh chandrashekhar के वकील की तरफ से |जिसमें चाहत खन्ना को उनके दिए हुए इंटरव्यू के लिए जिसमें उन्होंने चंद्रशेखर के लिए जो कुछ भी कहा उन सब बातों के लिए माफी मांगने के लिए कहा गया है| अब इस पर चाहत खन्ना का क्या रुख होगा यह देखना होगा|