Skip to content

जेल से जैकलिन फर्नांडिस को लिखा खत

जेल से जैकलिन फर्नांडिस को लिखा खत नहीं पीछे छोड़ रहा महाठग सुकेश चंद्रशेखर

जेल से जैकलिन फर्नांडिस को लिखा खत नहीं पीछे छोड़ रहा महाठग सुकेश चंद्रशेखर|बहुत पहले फिल्म में गाना लिखा था तेरा पीछा ना छोडूंगा सोडिए भेज दे चाहे जेल में लेकिन यहां तो पहले से ही जेल में मौजूद है  महाठग सुकेश चंद्रशेखर और जेल से ही जैकलिन फर्नांडिस के पीछे पड़ा है |उसने अपने जन्मदिन पर जैकलीन फर्नांडिस को जेल से ही खत लिखा जिसमें उसने अपने प्यार का इजहार किया|

सुकेश चंद्रशेखर का जन्मदिन था और उसने अपना जन्मदिन जेल में ही मनाया और वहां से उसने अपने जन्मदिन पर jacqeuline fernandez को एक पत्र लिखा जिसमें उसने लिखा कि मैं जानता हूं कि तुम मुझसे अभी भी प्यार करती हो |तुम्हारे प्यार को मैं अपने चारों तरफ महसूस कर सकता हूं |उसने आगे जैकलिन फर्नांडिस के लिए लिखा की तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा और प्यारा तोहफा है|

200 करोड़ों की ठगी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है और उसने जैकलिन को आगे खत में लिखा कि मैं तुम्हारे लिए हमेशा खड़ा रहूंगा साथ ही सुकेश चंदशेखर ने अपने उन तमाम चाहने वालों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उसके जन्मदिन पर उसको बधाई दी पत्र लिखकर|

पीछा छूड़आती नजर आ रही है jacquline लेकिन sukesh chandrashekhar उतना ही पीछे पड़ा हुआ है

जैकलिन फर्नांडीस की मुसीबतें कम नहीं हो रही है| जैकलिन ने sukesh chandrashekhar  से पीछा छुड़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश जारी रखी है उन्होंने अपने बचाव में कहा है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने फसाया है| उन्हें नहीं पता था कि sukesh chandrashekhar कौन है और उसने झूठ बोलकर उनसे दोस्ती गाठी थी|

ईडी ने जैकलिन फर्नांडीस के ऊपर भी चार्जशीट फाइल की है sukesh chandrashekhar से जुड़े मामले में| उसी के बाद से jacquline fernandez की मुसीबतें बढ़ रही हैं उन्हें देश छोड़कर जाने की इजाजत नहीं है |जब भी उनको कहीं बाहर जाना होता है काम से तो उन्हें court से इजाजत लेनी पड़ती है| अक्सर उनको इजाजत मिल जाती है और अक्सर उनकी अर्जी खारिज कर दी जाती है|

जेल में बैठे- बैठे चंद्रशेखर लगातार जैकलिन को अपना करीबी बताने की कोशिश कर रहा है| इससे पहले भी उसने जैकलिन के लिए एक लेटर लिखा था जिसमें उसने अपने जैकलिन के गहरे दोस्ताना का जिक्र किया था और एक बार फिर अपने जन्मदिन पर पत्र लिखकर यह जताने की कोशिश की है कि वह जैकलिन दोनों काफी गहरे दोस्त थे और दोनों के बीच अफेयर था और उसके खत के मुताबिक जैकलिन उसको आज भी प्यार करती है| इस तरह की बातों से जैकलिन के केस पर यकीनन असर पड़ेगा जो जैकलिन नहीं चाहती|