पानी के लिए जान जोखिम में डालती नजर आई नासिक में महिलाएं.
पानी की एक-एक बूंद के लिए जान जोखिम में डालती नजर आई नासिक में महिलाएं. एक एक बूंद के लिए जद्दोजहद कर रही हैं महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्रंबकेश्वर के मेटघर गांव में..पानी की मार झेल रहा नाशिक जिला जहां पर त्रंबकेश्वर के मेटघर गांव का वीडियो सामने आया इसको देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, कि कैसे वहां की महिलाएं एक एक बूंद पानी के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर कुएं में उतर रही हैं.
कुएं की गहराई भी लगभग 100 फुट बताई जा रही है. जिसका पानी बहुत नीचे उतर चुका है और कुएं में उतारने के अलावा और कोई चारा नजर नहीं आ रहा गांव की महिलाओं को. जिसकी वजह से अपनी जान को जोखिम में डालकर वह कुएं में उतर रही हैं, वह भी दीवार के सहारे.
बताया जा रहा है के कुआं गांव से दूर है और कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद महिलाएं कुए पर पहुंचती है और उसके बाद वह कुएं में उतरती हैं पानी भरने के लिए.
किसी स्टंट से कम नहीं है कुएं में उतरना.
कुए में उतरने और उसमें मोटरसाइकिल चलाते हुए कई फिल्मों में देखा गया है लेकिन वह सब कुछ फिल्मी होता है. नाटक होता है और बहुत सारे प्रिकॉशन उसमें लिए जाते हैं लेकिन नासिक जिले के त्रंबकेश्वर के मेटघर गांव मैं जिस तरह से महिलाएं कुएं में उतर कर पानी भर रही है वह ना तो कोई फिल्म का हिस्सा है और ना ही किसी तरह का कोई प्रिकॉशन लिया गया है.. कुए की दीवार पर पैर रख रख कर कुए के अंदर जाना और वहां पानी भरकर वापस ऊपर आना वह भी तकरीबन 100 फीट, यह कोई खेल नहीं बल्कि हकीकत है जो कि जोखिम से भरी हुई है.
बताया जा रहा है कि पानी भरने के लिए लंबी कतारों के साथ कुएं की मुंडेर पर महिलाएं बैठी रहती हैं और अपनी बारी का इंतजार करती हैं ऐसा करते करते रात भी हो जाती है.
महिलाओं का कुएं से पानी भरता हुआ वीडियो तेजी से वायरल हुआ है और माना जा रहा है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन जरूर कुछ हल निकालने की कोशिश करेगा.