Skip to content

माधुरी दीक्षित ने 40 साल में पहली बार वह काम किया

माधुरी दीक्षित ने 40 साल में पहली बार वह काम किया फिल्म इंडस्ट्री में

माधुरी दीक्षित ने 40 साल में पहली बार वह काम किया फिल्म इंडस्ट्री में उस काम जिसके लिए वह हमेशा से ही तरस रही थी|

40 साल पूरे कर लिए हैं माधुरी दीक्षित ने फिल्म इंडस्ट्री में और यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने एक छत्र राज किया है फिल्म इंडस्ट्री पर और आज भी वह अपनी फिटनेस से रेस में बरकरार हैं|

अपने 40 साल के कैरियर में न जाने कितने ही तरह के रोल बखूबी निभाए हैं और  हर तरह का डांस भी किया है फिल्मों में लेकिन फिर भी एक चीज ऐसी रह गई थी जिसे madhuri dixit पिछले 40 सालों में करना चाहती थी लेकिन उनको वह काम करने का मौका नहीं मिल पा रहा था और अब तकरीबन 40 साल के बाद उन्हें मौका मिला है उस को काम करने का जिसके लिए वह हमेशा से इंतजार कर रही थी|

 हर तरह का का डांस किया है फिल्मों में लेकिन एक ऐसा डांस रह गया था जिसे वह अपने कैरियर में कभी नहीं कर सकी थी

डांस के मामले में माधुरी दीक्षित का आज भी कोई जवाब नहीं है| आज भी उनके टक्कर का डांस करना हर एक के बस की बात नहीं है| फिल्मों में माधुरी दीक्षित ने भरतनाट्यम से लेकर वेस्टर्न डांस तक सारे डांस किए हैं लेकिन एक ऐसा डांस रह गया था जिसे वह हमेशा से करना चाहती थी लेकिन नहीं कर पा रही थी और वह था गरबा|

गरबा वह डांस है जिसे माधुरी दीक्षित ने अपने  कैरियर में कभी नहीं किया उन्होंने डांडिया तो किया है एक फिल्म में अनिल कपूर के साथ लेकिन गरबा के लिए वह हमेशा से ही लालायित थी और इतने लंबे कैरियर के बाद अब उन्हें मौका मिला है फिल्म में गरबा करने का|

6 अक्टूबर को ओटीटी पर माधुरी दीक्षित की फिल्म मजा मा रिलीज होने जा रही है जिसमें मैं वह गुजराती किरदार निभा रही हैं पटेल फैमिली का हिस्सा बनकर और इस फिल्म के जरिए उन्हें पहली बार गरबा डांस करने का मौका आखिर मिल ही गया और इस बात को लेकर वह बेहद एक्साइटेड है|

जब कभी माधुरी दीक्षित के गाने और डांस की बात चलती है तो सबसे पहले  धक धकगाना सबके जहन में आ जाता है लेकिन अब उनका मानना है कि उनका यह गरबा सॉन्ग देखने के बाद लोगों को धक-धक की तरह उनका यह डांस भी हमेशा याद रखने वाले  है|