Skip to content

माधुरी दीक्षित वरुण धवन एक साथ

माधुरी वरुण एक साथ नजर आ रहे हैं शूटिंग सेट पर.

माधुरी दीक्षित और वरुण धवन एक साथ नजर आ रहे हैं शूटिंग सेट पर. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर इनके पीआर ने शेयर की लेकिन एक सस्पेंस छोड़ दिया कि आखिर किस सेट की यह तस्वीर है और माधुरी दीक्षित और वरुण धवन एक साथ किस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.देखा जाए तो माधुरी और वरुण दोनों ही एथिकल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. माधुरी दीक्षित लहंगा चोली में और वरुण धवन ऑफ व्हाइट सूट में उस पर सैफरन रंग का लॉन्ग स्कार्फ लिए हुए हैं.

सेट किसी डांसिंग फ्लोर का लग रहा है और साफ पता चल रहा है कि यह दोनों किसी गाने की शूटिंग कर रहे हैं.माधुरी दीक्षित और वरुण धवन में देखा जाए तो उम्र का काफी लंबा गैप है लेकिन माधुरी की खूबसूरती आज भी वैसे ही मेंटेन है.आज भी माधुरी दीक्षित ने अपने को बेहद मेंटेन कर रखा है. आज की तारीख में भी वह आज की एक्ट्रेसेस को टफ कंपटीशन देने में सक्षम है.वरुण धवन के साथ जिस तरह से माधुरी दिखाई दे रही हैं ऐसा लगता है के वरुण की उम्र की ही कोई एक्ट्रेस हो.

वरुण धवन और माधुरी दीक्षित इससे पहले भी फिल्म कलंक में नजर आए थे लेकिन उस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री अलग थी. माधुरी उस फिल्म में भी डांस करती नजर आई थी लेकिन वरुण के साथ नहीं.

रणबीर कपूर के साथ भी दिखाई दी थी.

रणबीर कपूर के साथ भी दिखाई दी थी माधुरी दीक्षित फिल्म ”यह जवानी है दीवानी” में जहां पर माधुरी ने एक खास गाना ”घागरा” किया था रणबीर कपूर के साथ. जो कि आज भी हिट है. इस गाने में माधुरी और रणबीर कपूर की केमिस्ट्री देखने लायक थी. कहना मुश्किल था कि माधुरी अपनी उम्र से काफी छोटे रणबीर के साथ जिस तरह डांस कर रही थी, कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि माधुरी अपने उम्र से छोटे एक्टर के साथ परफॉर्म कर रही हैं .रणबीर कपूर के साथ भी माधुरी दीक्षित उन्हीं की हम उम्र लग रही थी.