महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई जीती हरा दिया कैंसर को अपनी हिम्मत से
महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई जीती हरा दिया कैंसर को अपनी हिम्मत से शुरुआती दौर में ही महिमा को पता चल गया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है जिसके बाद उन्होंने बिना वक्त गवाएं अपना इलाज शुरू कर दिया
कैंसर नाम से ही लोगों की रूह कांपती है और ऐसे ही कुछ हुआ था महिमा के साथ भी जब उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है यह बात सुनते ही महिमा चौधरी फूट-फूट कर रोने लगी थी हॉस्पिटल में डॉक्टर के सामने|
महिमा चौधरी हर साल अपना बॉडी चेक अप कराती थी और इसी चेकअप के दौरान उन्हें सजेस्ट किया गया कुछ और टेस्ट जिसके बारे में महिमा जानती थी कि यह टेस्ट जो डॉक्टर ने लिखे हैं वह कैंसर के हैं| काफी डर गई थी महिमा लेकिन उनका कहना है कि जिस वक्त डॉक्टर ने उन्हें कैंसर के टेस्ट लिखे उस वक्त उनके साथ उनकी करीबी दोस्त मौजूद थी आमतौर पर वह हमेशा अपना रूटीन चेकअप अकेले ही कराने जाती थी लेकिन उस दिन वह अकेले नहीं थी जिसकी वजह से उनको काफी हिम्मत मिली|
डॉक्टर ने बायोप्सी के लिए कह दिया और जब रिपोर्ट आई तो उसमें ब्रेस्ट कैंसर के छोटे सेल पाएं गएं जोकि यकीनन आगे चलकर बहुत घातक हो सकते थे लेकिन डॉक्टर को इत्मीनान था कि यह सेल आराम से रिमूव किए जा सकते हैं और आगे चलकर किसी भी तरह का कैंसर का कोई खतरा नहीं होगा महिमा को लेकिन कैंसर का नाम सुनते ही महिमा वही फूट-फूट कर रोने लगी लेकिन उनकी दोस्त जो उनके साथ थी वह महिमा को समझाती रही कि बच्चों की तरह बिहेव मत करो क्योंकि डॉक्टर ने कहा है कि यह पूरी तरह से क्यूरेबल है इसलिए तुम जल्दी ठीक हो जाओगी|
महिमा का इलाज शुरू हुआ आनन-फानन में
सबसे ज्यादा जो टेंशन थी महिमा को वह अपने पेरेंट्स की थी कि वह अकेले हो जाएंगे जब वह ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल जाएंगी और उन्होंने अपने पेरेंट्स को बताया भी नहीं था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ है क्योंकि वह जानती थी कि यह बात सुनकर उनकी मां बहुत ज्यादा परेशान हो जाएंगी| महिमा ने जब अपनी मां को यह बताया कि उनके ब्रेस्ट में एक लंब आ गया है जिस को रिमूव करना है उसके लिए उनका ऑपरेशन होगा यह बात सुनकर ही उनकी मां काफी ज्यादा परेशान हो गई थी, उनकी परेशानी देखकर महिमा भी बहुत ज्यादा परेशान हो गई|
बेहद खूबसूरत बाल हुआ करते थे महिमा चौधरी के किसी रेशम की डोरी की तरह ही मुलायम और लंबे बाल थे महिमा के लेकिन केमोथेरपी के चलते हैं महिमा के बाल बहुत कम हो गए
सबसे छुपी हुई थी महिमा की बीमारी
हर किसी से अपनी बीमारी छुपा रखी थी महिमा ने इंडस्ट्री में किसी को नहीं पता था की महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और उसका वह इलाज कर रही है |एक दिन अचानक से अनुपम खेर का फोन आया महिमा के पास और वह फोन अनुपम खेर ने अमेरिका से किया था| महिमा को ना चाहते हुए भी फोन उठाना पड़ा |उनके आसपास डॉक्टर थे उसके बावजूद महिमा ने फोन उठाकर जैसे ही बात करनी शुरू करें उधर से अनुपम खेर ने महिमा को किसी फिल्म का ऑफर दे दिया महिमा कुछ बोल नहीं पा रही थी जिस पर अनुपम खेर थोड़ा उखड़ भी गए कि आखिर क्या वजह है जो महिमा उनको ठीक से रिस्पांस नहीं कर रही महिमा बात सुनती अनुपम खेर की और
आखिरी में महिमा ने हामी भर ली लेकिन अनुपम खेर से उन्होंने कहा कि वह सेट पर wig पहन कर आ सकती हैं इस बात पर अनुपम चौक गए कि आखिर विग पहनने की क्या जरूरत है इस बात पर महिमा ने अपनी पूरी दास्तान बताइए कि किस तरह से उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था उसका इलाज किया है और अभी भी उनकी कैमूथेरेपी चल रही है| यह बात सुनकर अनुपम खेर बेहद उदास हो गए बाद में वह महिमा से मिलने आए उन्हें बहुत सपोर्ट किया, उनके सपोर्ट को लेकर महिमा बेहद शुक्रगुजार है अनुपम खेर की|