Skip to content

मलाइका अरोड़ा कार एक्सीडेंट में घायल

मलाइका अरोड़ा कार एक्सीडेंट में घायल हुई, अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मलाइका अरोड़ा कार एक्सीडेंट में घायल हुई.इलाज के लिए उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की कार का एक्सीडेंट खालापुर टोल नाके के पास हुआ. खालापुर टोल नाका नवी मुंबई स्थित खपोली एरिया में आता है.

यह एरिया हाईवे टच करता है पुणे मुंबई का.. बताया जा रहा है कि इसी टोल नाके के पास अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. अचानक से टोल नाका के पास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिनमें एक कार मलाइका अरोड़ा की गाड़ी से भी टकराई.

स्विफ्ट कार की टक्कर काफी तेज थी जब वह मलाइका अरोड़ा की कार से टकराई. मलाइका अरोड़ा जो की गाड़ी के अंदर मौजूद थी, टक्कर अचानक से हुई थी जिसकी वजह से मलाइका अपने को संभाल नहीं पाई और उनको कुछ चोटे आई.

मलाइका को इलाज के लिए आनन-फानन में नवी मुंबई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. मलाइका की स्थिति डॉक्टरों के मुताबिक स्थिर बताई जा रही है.अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक मलाइका की तबीयत ठीक है और किसी खतरे की बात नहीं है. अभी उनको अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया था.जल्दी उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

मलाइका अरोड़ा कहां से आ रही थी इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन बताया जा रहा है कि वह मुंबई की तरफ लौट रही थी जब उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ.

काफी सुर्खियों में रहती हैं मलाइका 

काफी सुर्खियों में रहती हैं मलाइका अरोड़ा, खासतौर से जब से उनका और अरबाज खान का seperation हुआ है. अर्जुन कपूर के साथ उनके रिश्ते,  जिसको वह कभी भी छुपाती नहीं है ,अक्सर अर्जुन कपूर के साथ विदेश में छुट्टियां बिताते वक्त तस्वीरें साझा करती हैं अपने सोशल मीडिया पर.मलाइका अपने डांस रियलिटी शो मैं बतौर जज भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं.