Skip to content

मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के बाद बेहद डर गई थी

मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के बाद बेहद डर गई थी पहली बार बताया अपना एक्सपीरियंस.

मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के बाद बेहद डर गई थी पहली बार बताया अपना एक्सपीरियंस कि उन्होंने क्या फील किया हॉस्पिटल में.

2 अप्रैल को मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट हुआ था जब वह मैं पुणे से मुंबई आ रही थी, उनकी कार से तीन कारें टकराई थी जिसके बाद मलाइका अरोड़ा को काफी चोटें आई थी, उनकी कार डैमेज हो गई थी.

उस रात को याद करके मलाइका के रोंगटे खड़े हो जाते हैं कैसे उनका एक्सीडेंट हुआ था ,किस तरह से उनके आसपास खून बिखरा हुआ था..उनके माथे पर चोट लगी हुई थी जिसका निशान उनके माथे पर रह गया था, मलाइका ने एक हफ्ते तक आईना नहीं देखा था वह उस सच्चाई को देखना नहीं चाहती थी जिसमें उनके माथे पर चोट का निशान लगा था.

दो बातों के लिए प्रार्थना कर रही थी

जब मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वह अस्पताल में दो बातों के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही थी.. एक कि वह मरना नहीं चाहती हैं अभी और दूसरा उनकी आंखें सलामत रहे क्योंकि जब एक्सीडेंट हुआ था तो कार के कांच के छोटे-छोटे टुकड़े उनकी आंखों में भी चले गए थे ,इसको लेकर वह बेहद परेशान थी.. वह भगवान से प्रार्थना कर रही थी कि आंखें सलामत रहे, अपनी आंखों से दुनिया को देखती रहे और उनकी जिंदगी बक्श दे ऊपरवाला.

मलाइका बताती है कि जब वह अस्पताल में थी और बेहोश थी उस वक्त वह दो लोगों को याद कर रही थी, एक अपनी मां को और दूसरे अपने बेटे अरहान को और बेहोशी के आलम में वह अपनी शूटिंग को भी याद कर रही थी कि उन्हें वापस शूटिंग पर जाना है..  वह बताती हैं की saturday को उनका एक्सीडेंट हुआ और monday को शूटिंग पर सेट पर जाना था लेकिन वह शूटिंग पर नहीं जा सकी और अपनी शूटिंग 15 दिन के बाद ही resume कर पाई

अर्जुन कपूर से शादी का क्या है इरादा

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिलेशन किसी से छुपा नहीं है और ना ही उन्होंने कभी अपना रिलेशन छुपाया.. अर्जुन कपूर के साथ शादी पर मलायका अरोरा ने बताया कि वह जिस स्टेज पर हैं वहां काफी खुश है और यहां से वह अपने relation को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए सोच रहे हैं.

उन्होंने बताया कि वह अर्जुन से कहती हैं कि वह उन्हीं के साथ बूढ़ा होना चाहती हैं.. अर्जुन के बारे में मलाइका बताती हैं कि वह  उन्हें बेहद प्यार करते हैं और उनकी बहुत इज्जत करते हैं और उनके रिलेशन में यह बात दोनों तरफ से है.. वह भी अर्जुन को बहुत प्यार और बहुत इज्जत करती हैं.. शादी के बारे में मलाइका ने बहुत कुछ खुलकर नहीं बताया लेकिन hint जरूर दिया कि वह अभी सारे पत्ते नहीं खोलेंगी.