Skip to content

मनीष पॉल IIFA स्टेज पर इंसल्ट हुए

मनीष पॉल IIFA स्टेज पर इंसल्ट हुए, सलमान ने संभाली सिचुएशन.

मनीष पॉल IIFA स्टेज पर इंसल्ट किए गए सलमान ने संभाली सिचुएशन. मीडिया ने मनीष पॉल को किया इंसल्ट.

IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर मनीष पॉल होस्ट बनकर पहुंचे थे मुंबई के JUHU स्थित एक पांच सितारा होटल में. मनीष पाल ने being human की साइकिल पर एंट्री मारी और अपने मजाकिया अंदाज में वह सब के साथ मजाक करते रहे. समा उनके मजाक से बंधता चला गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस जब अपने आखिरी चरण में आई तो स्टिल(still) फोटोग्राफरस ने स्टेज पर सलमान खान, वरुण धवन और अनन्या पांडे को रुकने बोला. जिससे उन तीनों की फोटो एक साथ ली जा सके. ऐसे में मनीष पॉल उन तीनों के साथ रुके रहे, जिस पर still फोटोग्राफरस ने मनीष पॉल को अलग होने के लिए कहा. यह बेज्जती वाली बात थी मनीष पॉल के लिए क्योंकि मनीष पॉल भी सिर्फ host नहीं बल्कि एक्टर भी हैं और यह बात वरुण धवन ने इस still फोटोग्राफरस से कहीं, कि मनीष पॉल को भी इज्जत दें क्योंकि यह सब सिर्फ host ही नहीं बल्कि एक्टिंग भी कर चुके हैं फिल्मों में.

यहां तक कि आइफा के ऑर्गेनाइजर sabas joseph ने भी माइक पर आकर मनीष पॉल को अलग हटने के लिए कहा, ऐसे मैं सलमान जो काफी देर से मनीष पॉल को सपोर्ट कर रहे थे, defend कर रहे थे अपनी हंसी रोक ना सके.

लेकिन सलमान ने मनीष पॉल को स्टेज पर से जाने नहीं दिया और फोटोग्राफरस को थक हार कर सलमान, वरुण, अनन्य पांडे के साथ मनीष पॉल की भी फोटो खींचनी पड़ी

अबू धाबी में होगा ऐसाIIFA.

इस बार अबू धाबी में आइफा धूम मचाएगा और IIFA को होस्ट करेंगे रितेश देशमुख और मनीष पाल. IIFA के कॉन्फ्रेंस पर रितेश देशमुख नहीं पहुंच सके थे लेकिन उनका कट आउट वहां था जिसके साथ मनीष पॉल हंसी मजाक कर रहे थे और तभी रितेश देशमुख का कट आउट जमीन पर गिर गया, जिसको बड़ी खूबी से मनीष पॉल ने यह कह दिया कि रितेश देशमुख हंसते-हंसते गिर पड़े सिचुएशन को बखूबी संभाला मनीष पाल ने.