मनोज बाजपाई को शाहिद कपूर से शिकायत है उन्हें एक बात नहीं पसंद है shahid kapoor की
मनोज बाजपाई को शाहिद कपूर से शिकायत है उन्हें एक बात नहीं पसंद है shahid kapoor की शाहिद कपूर काफी कमाल के एक्टर है उन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाया है फिल्म इंडस्ट्री में| एक्टिंग के मामले में उन्हें बहुत पसंद किया जाता है लेकिन मनोज बाजपाई को शाहिद कपूर की एक बात पसंद नहीं आती| उनका मानना है कि शाहिद कपूर अपने कैरियर में यूं तो काफी हद तक कामयाब है लेकिन उन्हें और भी कामयाबी मिल सकती है|
manoj bajpayee भी शाहिद कपूर की एक्टिंग के बहुत बड़े फैन हैं| यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि manoj bajpayee को shahid kapoor की एक्टिंग बहुत पसंद आती है लेकिन उन्हें shahid की इस बात की नाराजगी है कि अभी तक शाहिद ने अपनी एक्टिंग के साथ पूरा जस्टिस नहीं किया है |
manoj bajpayee के मुताबिक शाहिद कपूर के अंदर टैलेंट की खान है| उनकी एक्टिंग की कोई सीमा नहीं है लेकिन अभी तक शाहिद कपूर ने अपनी एक्टिंग मैं 100 परसेंट नहीं दिया है| जिसके लिए manoj bajpayee कहते हैं कि शाहिद कपूर को अभी अपने अंदर छुपे हुए टैलेंट को और निखारना होगा और इसी के चलते वह मानते हैं कि शाहिद कपूर ने अभी तक अपनी एक्टिंग के साथ जस्टिस नहीं किया है|
फिल्म kamine देखकर मनोज बाजपेई दंग रह गए थे
शाहिद कपूर की फिल्म kamine मैं शाहिद कपूर की एक्टिंग देखने के बाद मनोज बाजपाई कहते हैं कि वह शाहिद की acting में कहीं खो गए थे उन्हें शाहिद कपूर की एक्टिंग बेहद पसंद आई फिल्म kaminey के अंदर|
यूं तो शाहिद कपूर ने बहुत सारी फिल्में ऐसी की हैं जिसमें उनको बहुत सारे अवार्ड मिले हैं और उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया है लेकिन मनोज बाजपाई को उनकी फिल्म kaminey सबसे ज्यादा पसंद आई है अभी तक| मनोज बाजपाई ने जब kamine देखी तो उसको देखने के बाद उन्होंने बहुत सारे लोगों को रिकमेंड किया कि वह शाहिद कपूर की इस फिल्म kaminey को देखें और इस फिल्म में शाहिद कपूर की एक्टिंग को देखें|
मनोज बाजपेई खोज एक बेहतरीन एक्टर हैं और ऐसे में उन्हें शाहिद के एक्टिंग पसंद आती है उसके बारे में वह खुलकर बात करते हैं उनकी तारीफ करते हैं यह भी एक बड़ी बात है क्योंकि एक्टर जल्दी किसी दूसरे एक्टर की तारीफ करता नहीं दिखाई देता|
शाहिद कपूर की यादगार फिल्मों में हैदर उड़ता पंजाब जर्सी जैसी फिल्में शामिल हैं जिन्हें देखने के बाद दर्शक इस बात के कायल हो जाते हैं कि शाहिद कपूर जो भी फिल्म करते हैं वह बहुत हटकर होती है| यही वजह है कि शाहिद कपूर भी हमेशा उन फिल्मों को चुनते हैं जिसमें बहुत कुछ करने को हो | शाहिद कपूर की फिल्में कम आती हैं लेकिन जब भी आती हैं तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं|