Skip to content

Manoj bajpayee ने salman khan पर तंज कसा

Whatsapp Image 2024 05 27 At 4.47.19 Pm (2)

Manoj bajpayee ने salman khan पर तंज कसा

Whatsapp Image 2024 05 27 At 4.47.19 Pm (2)

Manoj bajpayee ने salman khan पर तंज कसा/ एक्टिंग के मामले में मनोज बाजपेई का कोई सानी नहीं है अभी तक मनोज बाजपेई ने जितने भी किरदार निभाए हैं हर किरदार में उन्होंने अपना 100% डाला है और लोगों ने उनकी एक्टिंग की हमेशा से ही कदर की है लेकिन मनोज बाजपेई अब काफी बढ़ बोले हो गए हैं/ अब वह अपने को उस मुकाम पर समझते हैं जहां पर वह बिना नाम लिए ही सलमान खान पर तंज कर सके/

हाल ही में मनोज बाजपेई ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान का बिना नाम लिए ही उन पर ऐसा तंज कसा जिसने सलमान खान के फैंस में एक रोश पैदा कर दिया/ सलमान खान के फैंस काफी नाराज हो गए हैं मनोज बाजपेई से/

मनोज बाजपेई ने सलमान खान पर क्या कहा यह हम आपको आगे बताते हैं लेकिन उससे पहले मनोज बाजपेई के बारे में उनके करियर से रिलेटेड कुछ ऐसी बातें आपको बताएंगे जिनसे आप यकीनन सहमत रहेंगे

नेशनल अवॉर्ड विनर है Manoj bajpayee

मनोज बाजपेई नेशनल अवॉर्ड विनर है और देखा जाए तो मनोज बाजपेई ने बहुत सारी ऐसी फिल्में की हैं जिसमें उनके किरदार को देखने के बाद ऐसा लगता था कि शायद यह किरदार सिर्फ मनोज बाजपेई ही निभा सकते हैं या वही सिर्फ इस किरदार को जस्टिस दे सकते थे/

कभी आपने लेकिन यह सोचा कि Manoj bajpayee कमर्शियली कभी हिट क्यों साबित नहीं हुए/ कभी भी मनोज बाजपेई के कंधे पर कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट नहीं साबित हुई है/

भले ही Manoj bajpayee को बहुत सारे अवार्ड मिले हो उनके काम को बहुत सराहा जाता हो लेकिन मनोज बाजपेई एक अच्छे एक्टर तो हैं लेकिन कमर्शियल स्टार नहीं है/ मनोज बाजपेई अपने दम पर कभी भी पब्लिक को थिएटर तक लाने में कामयाब नहीं हुए हैं/ हमेशा उनकी वह फिल्में ही हिट हुई है जिसमें उन्होंने किसी बड़े star के साथ काम किया हो और तब कहीं जाकर बॉक्स ऑफिस गुलजार हुआ है/

वरना मनोज बाजपेई की एक भी कमर्शियल फिल्म हिट साबित नहीं हुई है/ कोई भी ऐसी फिल्म नहीं है जिसको मनोज बाजपेई ने सोलो स्टार के तौर पर किया हो और वह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन बटोरना में कामयाब रही हो/

Whatsapp Image 2024 05 27 At 4.47.19 Pm (1)

Manoj bajpayee ने सलमान खान पर क्या तंज कसा

Whatsapp Image 2024 05 27 At 4.47.20 Pm

बद अल्फाजों में मनोज बाजपेई ने सलमान खान पर तंज किया था उनकी bare body पर/ उन्होंने अपनी इंटरव्यू के दौरान कहां की आप साउथ के actors को देख लीजिए फिर विजय सेतुपति हो, महेश बाबू हो या और कोई भी एक्टर हो साउथ में वह कभी भी bare body बड़े पर्दे पर नहीं उतरता/ उसको उतारने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अपने यहां ऐसा है कि एक्टर bare body होकर बड़े पर्दे पर उतरते हैं जो कि ऐसा लगता है कि हॉलीवुड से काफी इंस्पायर्ड है/

शर्ट उतारने में सलमान खान ही एक ऐसा एक्टर है बॉलीवुड में जो मशहूर है /जो अपनी हर फिल्म में bare body सीन जरूर देते हैं और उनके फैंस ऐसे ही सीन का इंतजार भी करते हैं/ सलमान खान के फैंस सलमान खान को bare body देखना पसंद करते हैं और यही रीजन है कि सलमान खान अपनी हर फिल्म में bare body होकर जरूर आते हैं/

उसके अलावा सलमान खान की फिजिक आज भी बॉलीवुड में सबसे अट्रैक्टिव फिजिक मानी जाती है /सिर्फ यही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी सलमान खान की फिजिक के लोग दीवाने हैं/ वहां भी लोग सलमान खान को bare body देखना पसंद करते हैं/ ऐसे में मनोज बाजपेई का सलमान खान का नाम लीए बिना ही उन पर तंज कसना जाहिर करता है कि मनोज बाजपेई का कद काफी बड़ा हो चुका है/ इतना बड़ा कि अब वह सलमान खान पर भी कमेंट्स करने लगे हैं/