Skip to content

माता वैष्णो देवी फेक हेलीकॉप्टर टिकट का पर्दाफाश

माता वैष्णो देवी फेक हेलीकॉप्टर टिकट का पर्दाफाश, जम्मू साइबर पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया.

माता वैष्णो देवी फेक हेलीकॉप्टर टिकट बेचने वाले 4 फ्रॉडस्टर जम्मू फाइबर पुलिस के हत्थे चढ़े..साइबर पुलिस जम्मू और राजस्थान पुलिस ने मिलकर माता वैष्णो देवी जाने के लिए फेक ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बेचने वाले 4 फ्रॉडस्टर को गिरफ्तार किया.

पिछले दिनों जम्मू साइबर पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से और श्रद्धालुओं की तरफ से की ऑनलाइन फेक हेलीकॉप्टर टिकट बेचे जा रहे हैं जो कि पूरी तरह से फ्रॉड है. कई लोग इसका शिकार हुए. उन्होंने हेलीकॉप्टर टिकट खरीदे ऑनलाइन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए लेकिन उनके पैसे डूब गए. शिकायत मिलते ही साइबर पुलिस जम्मू हरकत में आई और उसने FIR दर्ज की.

और अपनी छानबीन शुरू कर दी, साइबर पुलिस जम्मू को ऑनलाइन वेबसाइट नजर आई. इसका डोमेन गोडैडी पर से खरीदा गया था. साइबर पुलिस ने वहीं से आईपी एड्रेस निकाल कर और भी दूसरी अहम जानकारी निकाल कर पता लगा लिया कि यह वेबसाइट कहां से ऑपरेट की जा रही है.

राजस्थान कोटा से पकड़े गए चारों अपराधी.

राजस्थान कोटा से साइबर क्राइम पुलिस जम्मू ने राजस्थान पुलिस की मदद से दबिश डाली और मौके पर से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से इनका सरगना भी मौजूद है. बड़ी कामयाबी मिली जम्मू साइबर पुलिस को.

दबिश डालने पर मौके पर से जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से 40 और fakeWebsite यह लोग चला रहे थे जोकि कोटा राजस्थान से ही ऑपरेट की जा रही थी.

इस फेक ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट रैकेट का भंडाफोड़ करने में तीन इंस्पेक्टर शामिल थे. जिनका नाम विक्रम शर्मा, इंस्पेक्टर जावेद और इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह है. एसपी साइबर जम्मू श्री नरेश सिंह ने ही इन तीनों इंस्पेक्टर की टीम बनाकर राजस्थान कोटा भेजा था, इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए.

पकड़े गए अपराधियों के नाम सुनील चावला. दीपक गजानंद और मोनू पंकज बताया जा रहा है और यह सब के सब कोटा राजस्थान के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस को और भी बहुत सारी चीजें मिली हैं जिन की छानबीन की जा रही है और इन्हें रिमांड पर जम्मू लाया गया है. आगे की जानकारी इकट्ठा करने के लिए फेक टिकट मामले से जुड़े केस में.