Skip to content

मौलाना तारिक जमील के बेटे को गोली मारी

मौलाना तारिक जमील के बेटे को गोली मारी पाकिस्तान के मशहूर मौलाना जिन्हें पूरी दुनिया में बड़ी इज्जत और एतराम के साथ लोग याद करते हैं /उनके बेटे Asim Jameel को पाकिस्तान में अनजान गनमैन ने गोली मार दी / आनन फानन में तारिक जमील के बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने बहुत कोशिश की उनकी जान बचाने की लेकिन asim jameel की जान नहीं बचा सके/

जिला खनियाबाद तहसील नियातेनु तलंबा मैं यह हमला हुआ जिसमें asim jameel की जान चली गई /

https://youtube.com/shorts/bvvmNn3QF8k?si=Jl-YcZpnJhP1Ka6n

खुद maulana tariq jameel साहब ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है कि उनके बेटे asim jameel अब इस दुनिया में नहीं रहे/

खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी थी कि हत्यारे ने जिसने गोली चलाई है asim jameel पर वह पकड़ा गया कि नहीं लेकिन लोगों में काफी गुस्सा देखने मिल रहा है क्योंकि maulana tariq jameel के बेटे तब्लिक किया करते थे अपने पिता की तरह ही/

maulana tariq jameel के ऊपर यह एक गमों का पहाड़ है इस तरह से उनका जवान लड़का शहीद कर दिया गया/

1 thought on “मौलाना तारिक जमील के बेटे को गोली मारी”

Comments are closed.