Skip to content

मीता वशिष्ठ कास्टिंग काउच की हुई थी शिकार

मीता वशिष्ठ कास्टिंग काउच की हुई थी शिकार, साउथ इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर ने काम के बदले मांगा था फेवर .

मीता वशिष्ठ कास्टिंग काउच की हुई थी शिकार साउथ इंडस्ट्री के एक बड़े डायरेक्टर ने काम के बदले मीता से फेवर मांगा था.. उस डायरेक्टर ने 2 महीने साथ में रहने की शर्त रखी थी.

कास्टिंग काउच के किस्से इंडस्ट्री में सुना करते हैं, कुछ अपनी आपबीती बताते हैं, तो कुछ छुपा जाते हैं.. एक्ट्रेस मिता वशिष्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे साउथ के एक बड़े डायरेक्टर ने उनसे काम के बदले 2 महीने अपने साथ बिताने के लिए कहा था.

मीता वशिष्ठ साउथ में किसी अवॉर्ड फंक्शन में गई थी. वहीं उनकी मुलाकात उस डायरेक्टर से हुई उस डायरेक्टर ने मीता वशिष्ठ को फिल्म ऑफर की कन्नड़ भाषा में और साथ ही कहा कि उन्हें उनके साथ 2 महीने रुकना पड़ेगा..(you have to live with me for two months).

मीता को लगा उस डायरेक्टर की हिंदी कमजोर है वह शायद भाषा सीखने के लिए उनको यहां पर 2 महीने रुकने के लिए बोल रहा है.. mita ने  उस डायरेक्टर को आश्वासन दिया कि वह बेफिक्र रहें, वह कन्नड़ भाषा सीख लेंगी 2 महीने में..

इस पर उस डायरेक्टर ने क्लियर कर दिया कि नहीं 2 महीने उनको उनके साथ रुकना पड़ेगा.. उनके पास रहना पड़ेगा.. इस बात पर मीता वशिष्ठ उखड़ गई और उन्होंने साफ इनकार कर दिया उसकी फिल्म करने से..

मीता के इंकार पर उस डायरेक्टर को काफी हैरानी हुई क्योंकि उसका बहुत नाम था और फिर फिल्म भी बड़ी बनाने जा रहा था.. मीता वशिष्ठ का मानना था कि अगर उनमें टैलेंट है तो फिर वह कोई दूसरा रास्ता क्यों अपनाएंगे काम पाने के लिए, इसलिए उन्होंने उस फिल्म को करने से इंकार कर दिया.

 

डायरेक्टर का नाम याद नहीं अब

जब मीता वशिष्ठ से उस डायरेक्टर का नाम पूछा गया तो उनको उसका नाम तो नहीं याद था लेकिन इतना  जरूर याद था की उस डायरेक्टर ने साउथ की बड़ी film daasi  बनाई थी. जिसमें उस वक्त की बड़ी हीरोइन archana ने काम किया था जब mita ने वह film ठुकराई थी उस वक्त उनकी उम्र तकरीबन 26- 27 साल थी वह बताती हैं.

मुंबई में भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था

मुंबई में भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था मीता वशिष्ठ को, यहां किसी फिल्ममेंकर ने नहीं बल्कि एक मशहूर इंग्लिश मैगजीन के एडिटर ने जिन्हें वह सोशल फ्रेंड्स के जरिए जानती थी ,उसने घुमा फिरा कर कास्टिंग काउच की बात कही थी mita से.

उस मैगजीन के एडिटर ने mita से कहा कि वह उनको कवर पेज पर लाना चाहते हैं और भी बहुत सी एक्ट्रेस को ला चुके हैं कवर पेज पर लेकिन इसके लिए एक पैकेज डील होती है.. उस मैगजीन के एडिटर का इशारा मीता भाप गई थी.

उस एडिटर को mita vashisht ने यह कहते हुए बेइज्जत किया की. अगर उनको लगता है कि वह टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और उनको कवर पेज पर लाना चाहिए तो यह जर्नलिस्ट होने के नाते उनकी ड्यूटी बनती है, कि वह उनको कवर पेज पर लाए और उनके बारे में लिखें और अगर वह कास्टिंग काउच के जरिए उनसे फेवर लेने के बदले में उनके बारे में लिखते हैं, उनको कवर पेज पर लाते हैं, तो वह अपने प्रोफेशन के साथ धोखा कर रहे हैं.

mita vashisht बताती हैं कि उस मैगजीन के एडिटर जिसका नाम तो उन्होंने नहीं लिया लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं है और वो काफी शर्मिंदा हुआ था.

मिता वशिष्ट ने अपना करियर धारावाहिक बुनियाद से शुरू किया था और उन्होंने अब तक कई यादगार किरदार निभाए हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.