Skip to content

“यारों” KK की यादें फिर होंगी जिंदा

“यारों” KK  की यादें फिर होंगी जिंदा उनकी बर्थडे भव्य तरीके से मनाई जाएगी

“यारों” KK की यादें फिर होंगी जिंदा उनकी बर्थडे भव्य तरीके से मनाई जाएगी |जहां पर KK के यादगार नगमे और उनकी बातें दोहराई जाएंगी|

23 अगस्त को सिंगर केके की बर्थडे है और इस बर्थडे को यादगार बनाने के लिए केके के बच्चे नकुल कृष्णा और तमारा कुन्नाथ एक कंसर्ट ऑर्गेनाइज करने जा रहे हैं जहां पर KK को tribute दिया जाएगा और इस कंसर्ट में KK के करीबी दोस्त लाइव परफॉर्मेंस करेंगे जिनमें shaan, papon, beni dayal और खुद lesli lewis शामिल होंगे|

31 मई को KK कि अचानक से हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी जिसके बाद संगीत जगत, बॉलीवुड हर कोई गमगीन हो उठा था किसी को यकीन नहीं आ रहा था कि केके उनके बीच में नहीं रहे|

पिछले 20 सालों में केके का गाना चार्टबस्टर पर कमाल दिखा रहा है

केके का गाया हुआ गाना यारों जिसको 23 साल पहले रिकॉर्ड किया गया था| लेस्ले लुईस ने इस गाने को केके से गवाया था और यह गाना बांद्रा के पर्पल हैज स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था|

लेस्ले लुईस बताते हैं कि कभी नहीं सोचा था कि यह गाना जिसे वह रिकॉर्ड कर रहे हैं वह अमर गीतों में शामिल हो जाएगा| KK केबच्चों ने एक बार फिर से KK के उसी यादगार गाने यारों को दोबारा से रिकॉर्ड किया और खास बात यह थी कि उसी स्टूडियो में इस गाने को दोबारा से रिकॉर्ड किया गया जहां पर केके ने 23 साल पहले यारों गाने को रिकॉर्ड किया था |उस वक्त भी लेस्ली लुइस उनके साथ थे और इस वक्त भी लेस्ली उनके बच्चों के साथ रिकॉर्डिंग में थे और वह बताते हैं कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था जैसे कि केके उनके साथ में ही हैं रिकॉर्डिंग के वक्त|

केके की बर्थडे जो 23 अगस्त को होने वाली है उसके लिए उस को यादगार बनाने के लिए और उनको ट्रिब्यूट देने के लिए कंसर्ट का आयोजन किया गया है जिसके लिए केके के बच्चे काफी rehearsal कर रहे हैं केके के बैंड के साथ|

कॉन्सर्ट के लिए shaan ,बेनी दयाल लेस्ले लुइस के साथ-साथ और भी कई जाने-माने सिंगर परफॉर्म करेंगे और सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं होगी बल्कि सब अपने-अपने यादगार एक्सपीरियंस भी शेयर करेंगे जो उन्होंने केके के साथ वक्त गुजारा उसके बारे में भी बात करेंगे और इस तरह से केके की बर्थडे पर उन्हें ट्रिब्यूट दिया जाएगा म्यूजिक फ्रेटरनिटी की तरफ से|