Skip to content

माइकल जैक्सन की बायोपिक जल्द शुरू होगी

माइकल जैक्सन की बायोपिक जल्द शुरू होगी दुनिया के सामने आएगा उनकी जिंदगी का हर पहलू

माइकल जैक्सन की बायोपिक जल्द शुरू होगी दुनिया के सामने आएगा उनकी जिंदगी का हर पहलू|pop की दुनिया का बेताज बादशाह कहा जाता है माइकल जैक्सन को |उनके जैसा performer ना कोई था ना है और ना कोई आएगा| यह believe है डांस की दुनिया के जानकारों का|

दुनिया में अकेले हैं माइकल जैक्सन एक ऐसे performer है  जिनको हर कोई उनके मरने के बाद भी फॉलो करता है| हर किसी की दिली तमन्ना होती है कि वह अगर डांसर बने तो Michel jackson जैसा बने| एक से बढ़कर एक बेहतरीन डांसर्स ने उनको कॉपी करने की बहुत कोशिश की लेकिन आज भी उनके जैसा डांस कोई नहीं कर पाया| माइकल जैकसन वह नाम मील का पत्थर बनकर रह गया है|

 माइकल जैक्सन का किरदार बड़े पर्दे पर उनके nephew निभाते नजर आएंगे

फिल्म मेकर एंड एंटोइन फुक्वा काफी समय से इस कोशिश में थे कि माइकल जैकसन की biopic बनाएं |इसके लिए उन्हें सबसे ज्यादा जो परेशानी आ रही थी वह कौन सा एक्टर होगा performe होगा जो माइकल जैक्सन को बड़े पर्दे पर जी सकेगा |काफी समय से माइकल जैक्सन के किरदार के लिए  ढूंढआई चल रही थी और वह सर्च जाकर खत्म हुआ माइकल जैक्सन के nephew जाफर पर|

जाफर Jermine jackson के बेटे हैं और माइकल जैक्सन के nephew Jermine jackson और michel jackson  भाई बहन एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और जिन्होंने जाफर को देखा है उनके उनको जाफर के अंदर माइकल जैकसन नजर आता है|

फिल्म मेकर एंटोइन फुक्वा ने बताया कि jafar एक बेहतरीन performer है और वह माइकल जैक्सन की बायोपिक के लिए बिल्कुल fit बैठते हैं| उनके अंदर माइकल जैक्सन की रूह नजर आती है| वह ठीक माइकल जैकसन की तरह ही शानदार performer है उन्हें पूरा यकीन है कि माइकल जैकसन की legacy को जाफर आगे बढ़ाएंगे|

माइकल जैक्सन की मां कैथरीन जैक्सन ने इस बात की पुष्टि की कि producer ग्राम किंग ने हर तरफ सर्च किया था कि उनके बेटे माइकल जैकसन की जिंदगी को कोन सही जस्टिस दे पाएगा बड़े पर्दे पर और जब वह जाफर से मिले तो उनकी सर्च यहीं पर खत्म हो गई| माइकल जैक्सन की बायोपिक में उनकी जिंदगी के हर पहलू को दिखाया जाएगा| इस बायोपिक में  कुछ भी नहीं छुपाया जाएगा| हर सच्चाई को उजागर किया जाएगा |उनका मानना है कि बायोपिक बनाने का सही मतलब यही होता है कि आप जिसके ऊपर biopic बना रहे हैं उसकी पॉजिटिव और नेगेटिव हर चीज दुनिया के सामने लाएं तभी उसके साथ जस्टिस हो सकता है|