Skip to content

Mishti murder case मां निकली कातिल

Mishti murder case मां निकली कातिल, मुजफ्फरपुर का मिस्टी मर्डर केस  मिस्ट्री बनता जा रहा था लेकिन मुजफ्फरपुर पुलिस ने 3 साल की मिस्टी के मर्डर का खुलासा किया है/मिस्टी मर्डर केस के कातिल को जानकर आपके पैरों  के तले जमीन खिसक जाएगी क्योंकि 3 साल की मासूम मिस्टी का मर्डर उसकी अपनी सगी मां ने कर दिया/

मुजफ्फरपुर में 3 साल की मिस्टी मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया, पुलिस ने  बताया कि मिस्टी का मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने किया था अपने प्रेमी के लिए/प्रेमी संग रहना चाहती थी मिस्टी की मां और इसीलिए उसने मिस्टी का मर्डर कर दिया/मुजफ्फरनगर के मिठनापूरा थाने का मामला है/

काजल ने बड़े नाटकीय ढंग से अपने बच्ची का कत्ल किया/ उसका गला रेत कर उसको लाल रंग के ट्रॉली बैग में बंद करके छत पर ले गई और ऊपर से उसने झाड़ी में जाकर उसको फेंक दिया और छत पर लगे blood धब्बों को पानी से धो दिया /जिससे किसी को पता ना चले/

”Mishti murder case मां निकली कातिल” सीरियल क्राइम पेट्रोल से आइडिया लिया

वारदात को अंजाम देने के बाद अपने पति से उसने मौसी का बर्थडे का बहाना बनाते हुए उनके घर जाने की बात कह कर वह घर से निकल गई/ जिस वक्त काजल ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त kajal का पति अपनी दुकान पर गया हुआ था/

मिस्टी की लाश मिलने के बाद पति ने काजल के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी/ इसके बाद पुलिस ने आरोपी काजल को उसके मोबाइल लोकेशन से ढूंढना शुरू किया और आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई, मोबाइल टावर की लोकेशन के साथ उसकी गिरफ्तारी हुई/

जिस वक्त काजल की गिरफ्तारी हुई उस वक्त वह अपने प्रेमी के घर मीनापुर में थी यही से उसकी गिरफ्तारी हुई/

बता दे कि 24 अगस्त को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में तीन साल की मासूम बच्ची मिस्टी का शव लाल रंग के ट्रॉली बैग में मिला था.. जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी..  सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की,fsl को बुलाकर साक्ष्य के लिए नमूने एकत्रित किए थे/

एफएसएल की टीम मौके पर जांच करने के बाद बच्ची मिस्टी के घर पहुंची जहां पर जांच करते हुए एफएसएल की टीम को मिस्टी के घर से कई जगहों पर मिस्टी के खून के धब्बे मिले/

मामले में सीटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया की 24 अगस्त 2024 को सूचना मिली की रामबाग जानकी बल्लव लेन के पीछे डेड बॉडी मिला है..बॉडी लाल रंग के ट्रोली बैग में बंद थी,मामले को गंभीरता से देखते हुए case दर्ज कर एसआईटी का गठन किया गया/

एफएसएल ने कई clue इकट्ठा किया, जिसके बाद kajal को arrest किया गया/ पूछताछ में पता चला कि mishti की मां kajal का रामपुरी के एक व्यक्ति से अफेयर चल रहा था और उसी के साथ वह रहना चाहती थी लेकिन प्रेमी अपने साथ बच्ची को रखना नहीं चाहता था इसी वजह से मिस्टी की मां काजल ने मिस्टी के मर्डर का प्लान बनाया/

1 thought on “Mishti murder case मां निकली कातिल”

  1. Your blog is a testament to your dedication to your craft. Your commitment to excellence is evident in every aspect of your writing. Thank you for being such a positive influence in the online community.

Comments are closed.