Skip to content

मिथुन चक्रवर्ती बेस्ट सेलर के इवेंट पर भड़के

मिथुन चक्रवर्ती बेस्ट सेलर के इवेंट पर भड़के इवेंट को होस्ट कर रहे एंकर पर.मिथुन चक्रवर्ती बेस्ट सेलर जो कि  ओटीटी पर रिलीज होने वाली है 18 फरवरी को उसके फर्स्ट लुक लॉन्च पर इवेंट को होस्ट कर रहे हैं एंकर पर उस वक्त भड़के जब उसने मिथुन चक्रवर्ती से पूछ लिया कि आपको कैसा लग रहा है अपने डेब्यू पर.

डेब्यू के सवाल पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनका डेब्यू हो रहा है क्योंकि अब तक वह 370 फिल्में कर चुके हैं इसके बावजूद अगर उनका डेब्यू होता है तो उन्हें नहीं पता ऐसा क्यों.

उन्होंने कहा कि सब कुछ तो सेम है,मैं वही हूं, मेरा चेहरा वही है, मेरी एक्टिंग वही है, तो ऐसे में ओटीटी पर आने पर क्या बदलेगा.. क्या ओटीटी पर चमक और बढ़ जाएगी..मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह सिर्फ एक्टिंग करना जानते हैं.. डायरेक्टर के एक्टर हैं. जैसा डायरेक्टर बोलता है वैसी वो एक्टिंग करते हैं, इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं पता, चाहे बड़ा पर्दा हो या ओटीटी हर जगह एक्टिंग करनी पड़ती है.

पहले की फिल्मों में और आज के दौर की फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि बहुत कुछ बदल चुका है.. पहले वह 4 शिफ्ट में काम किया करते थे और तकरीबन हर जगह एक जैसे सीन हुआ करता था और एक जैसे ही डायलॉग हुआ करते थे.. डायलॉग ऐसे लिखे जाते थे जिन पर सिटीया बजे, तालिया बजे ,पिक्चर हॉल में पैसे लुटाए जाएं लेकिन अब किरदार लिखे जाते हैं और उन्हें बेस्टसेलर में अपना किरदार काफी दमदार लगा इसकी वजह से उन्होंने इसको करने के लिए हामी भर दी.

ओटीटी पर तीन कलाकारों का डेब्यू है.

बेस्ट सेलर के जरिए ओटीटी पर तीन कलाकारों का डेब्यू होने जा रहा है मिथुन चक्रवर्ती, श्रुति हसन और मराठी फिल्मों की शानदार अदाकारा सोनाली कुलकर्णी का.श्रुति हासन और सोनाली कुलकर्णी दोनों ही काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं ओटीटी पर अपने डेब्यू को लेकर.. दोनों का ही मानना है कि आज की तारीख में ओटीटी प्लेटफार्म बड़ी reach लेकर आया है. खासतौर से लॉकडाउन में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा सहारा दिया है.

बेस्ट सेलर एक थ्रिलर है जिसमें अर्जन बाजवा, गौहर खान, श्रुति हसन, सोनाली कुलकर्णी और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में नजर आएंगे..