Skip to content

मिथुन चक्रवर्ती फिल्म सत्ते पे सत्ता के हिस्सा थे पहले

मिथुन चक्रवर्ती फिल्म सत्ते पे सत्ता के हिस्सा थे पहले सात भाइयों में एक भाई का किरदार मिथुन चक्रवर्ती भी निभा रहे थे

मिथुन चक्रवर्ती फिल्म सत्ते पे सत्ता के हिस्सा थे पहले सात भाइयों में एक भाई का किरदार मिथुन चक्रवर्ती भी निभा रहे थे लेकिन बाद में छोड़ दी थी सत्ते पे सत्ता

1982  मैं आई फिल्म सत्ते पे सत्ता अपने वक्त की सुपरहिट फिल्म थी| आज भी इस फिल्म को बेहद पसंद किया जाता है |इस फिल्म के सात किरदार आज भी सबके दिलों दिमाग पर छाए हैं|

अमिताभ बच्चन के अलावा 6 और किरदार थे |उनमें एक किरदार मिथुन चक्रवर्ती भी निभा रहे थे| देखा जाए तो अमिताभ के अलावा दूसरे भाइयों का किरदार था तो पूरी फिल्म में लेकर अमिताभ के सामने सब के किरदार बहुत छोटे थे| उन्हीं में से एक किरदार मिथुन चक्रवर्ती को भी ऑफर हुआ था और मिथुन चक्रवर्ती ने हामी भी भर ली थी उस किरदार को निभाने के लिए लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि मिथुन चक्रवर्ती ने उस फिल्म को करने से मना कर दिया|

kanwaljit singh का किरदार मिथुन चक्रवर्ती को ऑफर किया गया था

मिथुन चक्रवर्ती अमिताभ बच्चन के छोटे भाई बनने के लिए पहले तैयार हो गए थे लेकिन बाद में उन्होंने इंकार कर दिया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनके ऊपर साइड एक्टर का स्टांप लगे|

जब मिथुन चक्रवर्ती ने कहानी सुनी थी उस वक्त तो इतना अंदाजा नहीं हुआ था कि अमिताभ बच्चन के अलावा के किरदार साइड रोल में गिने जाएंगे लेकिन उन्हें बाद में इस बात का अंदाजा हुआ कि दूसरे किरदार की तरह उनका किरदार भी बोना नजर आएगा अमिताभ बच्चन के सामने|

जब सत्ते पे सत्ता की शूटिंग शुरू होने वाली थी उसी दौरान मिथुन चक्रवर्ती को मेन लीड में बहुत सारी फिल्में ऑफर होनी शुरू हो गई थी और मिथुन चक्रवर्ती हर फिल्म में बतौर हीरो शूटिंग कर रहे थे| ऐसे में सत्ते पे सत्ता करके वह अपना कद छोटा नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और जिसके बाद kanwaljit singh की एंट्री हुई मिथुन के किरदार में|

दरअसल मिथुन चक्रवर्ती को जो किरदार ऑफर हुआ था उस किरदार को बाद में kanwaljit singh ने निभाया था|

मिथुन का डिसिशन बिल्कुल सही था क्योंकि मिथुन की लगातार फिल्में रिलीज हुई और सब की सब सुपरहिट फिल्में साबित हो रही थी जिसमें डिस्को डांसर, कसम पैदा करने वाले की जैसी फिल्में शामिल थी|