Skip to content

मौनी रॉय ने मुंबई मे शादी का रिसेप्शन कैंसिल किया.

मौनी रॉय ने मुंबई में शादी का रिसेप्शन कैंसिल किया .. पहले मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन करने की प्लानिंग की थी ..

मौनी रॉय और सूरज ने.पहले मुंबई में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन करने की प्लानिंग की थी लेकिन कोविड-19 के केसस को देखते हुए दोनों ने यह फैसला लिया कि इस वक्त हालात ऐसे नहीं है किसी की भी हेल्थ के साथ रिस्क लिया जा सके.. इसलिए दोनों ने मुंबई रिसेप्शन को फिलहाल कैंसिल कर दिया है.इससे पहले कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने भी अपना मुंबई वेडिंग रिसेप्शन कैंसिल किया था कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स के चलते..

 

26 जनवरी को मौनी रॉय बंधेगी शादी के बंधन में अपने मंगेतर सूरज नांबियार के साथ

मौनी 26 जनवरी को बंधेगी शादी के बंधन में अपने मंगेतर सूरज नांबियार के साथ गोवा में.. मौनी रॉय की शादी का कार्यक्रम 2 दिन चलेगा 26 और 27 जनवरी ..26 जनवरी को संगीत और बंगाली रीति-रिवाजों के साथ मौनी रॉय शादी करेंगी और उसके बाद साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ में मौनी और सूरज नांबियार शादी की रस्में पूरी करेंगे .. 2 दिनों तक रीति-रिवाजों से इसलिए शादी होगी क्योंकि मौनी बंगाली हैं और सूरज नांबियार साउथ इंडियन है, इस वजह से दोनों ही अपने रीति-रिवाजों को अपनी शादी में अपनाना चाहते हैं..

शादी में 50 लोग ही शामिल होंगे दोनों तरफ से मिलाकर, क्योंकि कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स को देखते हुए इससे ज्यादा इजाजत नहीं है किसी भी शादी में गेस्ट को बुलाने की.

हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस रही टीवी पर

मौनी हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस रहीं टीवी पर.. मौनी ने अपना डेब्यू किया था अपने वक्त के सुपरहिट सीरियल ”क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के साथ.. उसके बाद मौनी रॉय ने ”देवों के देव महादेव” सीरियल किया.. सीरियल ”नागिन” से मौनी ने एक अलग पहचान बनाई टीवी इंडस्ट्री में और देखते ही देखते मौनी टीवी की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस बन गई.. बॉलीवुड में काम करने का सपना शुरू से ही संजोए हुए थी और उनका यह सपना पूरा हुआ रीमा कागती की फिल्म गोल्ड के साथ जिसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार थे..