Skip to content

Mrs.Chatterjee vs Norway review

Mrs.Chatterjee vs Norway review फिल्म कितनी खास है यह बताएंगे आगे

Mrs.Chatterjee vs Norway review फिल्म कितनी खास है यह बताएंगे आगे |रानी मुखर्जी starrer फिल्म Mrs.Chatterjee vs Norway रियल इंसिडेंट पर आधारित फिल्म है| जिसको देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाएंगे| आंखों में आंसू छलकने लगेंगे| एक मां की अपने बच्चों को वापस अपने पास लाने की जद्दोजहद से भरी कहानी है|

कई साल पहले इंडियन फैमिली नॉर्वे शिफ्ट हुई थी और वहां पर चाइल्ड केयर ऑर्गेनाइजेशन ने उस फैमिली से उसके बच्चे हैं छीन लिए थे

यह एक बड़ा racket था जिसमें child care ऑर्गेनाइजेशन ऐसा काम करती थी जिसमें अगर किसी  फैमिली में जो माइग्रेट करके आई हो नॉर्वे और उसमें थोड़े से loopholes होते तो वह ऑर्गेनाइजेशन उनके बच्चों को अपने कब्जे में ले लेती थी |यह कहते हुए की इनके पास इनके बच्चे safe नहीं है| यह रैकेट पैसों के लिए काम करता था क्योंकि उसे गवर्नमेंट से उन बच्चों की देखभाल देखभाल के लिए मदद मिलती थी|

रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग

फिल्म मैं रानी मुखर्जी ने किसी एक्टिंग पावर हाउस की तरह काम किया है बहुत जबरदस्त एक्टिंग की है रानी मुखर्जी ने| उनकी एक्टिंग में कहीं से भी बनावटी नहीं थी |ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्हीं के बच्चे छीन ले गए हो उनसे और उन हालातों में वह कैसे बिहेव करती | बिल्कुल वैसे ही उन्होंने पर्दे पर उतार दिया|

कई जगह पर रानी ने बिना मेकअप के ही shot दिए हैं क्योंकि वहां पर scene  की रिक्वायरमेंट थी |बहुत ही हताश दिखने की ऐसे में  जाहिर है कोई भी मां होगी तो वह मेकअप नहीं करेगी| बिखरे हुए बालों और सुनी आंखों के साथ रानी मुखर्जी ने कैमरे को face किया|

डायरेक्शन और डायलॉग्स बहुत सधे हुए हैं

आशिमा छिब्बर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और बहुत ही सधे हुए अंदाज में पूरी फिल्म को डायरेक्ट किया |कहीं से भी फिल्म को बोर नहीं होने दिया |जबरदस्ती के सीन नहीं रखें बहुत tight एडिटिंग की है फिल्में की|

फिल्म के डायलॉग बहुत कमाल के लिखे हैं क्योंकि फिल्म में कई जगह कोर्ट room दिखाया गया है और कोर्ट रूम में अगर डायलॉग भारी-भरकम होते हैं तो फिल्म में और भी जान आ जाती है|  इस फिल्म में भी बहुत शानदार डायलॉग लिखे गए हैं जो film को grip करते हैं|

काफी अर्से के बाद एक इमोशनल फिल्म सामने आई है |Mrs.Chatterjee vs Norway के रूप में| जिसे देखना पूरी तरह से पैसा वसूल है इस film को एक बार जरूर देखना चाहिए|

 इस फिल्म को हमारी तरफ से 5 stars दिए जाते हैं