Skip to content

Nana patekar पहले थप्पड़ फिर माफी नाना पाटेकर ने रचि नई पटकथा

Nana patekar पहले थप्पड़ फिर माफी नाना पाटेकर ने रचि नई पटकथा सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से नाना पाटेकर का वह वीडियो वायरल हुआ

Nana patekar पहले थप्पड़ फिर माफी नाना पाटेकर ने रचि नई पटकथा सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से नाना पाटेकर का वह वीडियो वायरल हुआ जिसमें नाना पाटेकर शूटिंग कर रहे हैं और बहुत कंसंट्रेशन के साथ वह अपने सीन पर लगे हुए हैं और ऐसे में एक फैन उनके पास आता है और उनसे कुछ नहीं कहता सिर्फ अपना फोन निकाल कर उनके साथ सेल्फी ले रहा होता है/

बस इतने में ही नाना पाटेकर का गुस्सा साथ में आसमान पर चढ़ जाता है और उन्होंने उसे फैन को जो कि यकीनंन उनका फैन नहीं रहा होगा अब  उसके सर पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया/ साथ ही नाना पाटेकर के साथ वहां पर खड़े शूटिंग करूं के मेंबर ने उस लड़के को गर्दान से पकड़ कर पीछे की तरफ धकेल दिया /

शूटिंग सरेआम सड़क पर कहीं चल रही थी बहुत सारे लोग खड़े होकर शूटिंग देख रहे थे ऐसे में उस लड़के के साथ जो बदतमीजी हुई यकीनन नाकाबिले बर्दाश्त थी क्योंकि उसकी नाना पाटेकर ने घनघोर बेइज्जती की थी /नाना पाटेकर ने और साथ में उस शख्स ने जिसने उसको पकड़ के पीछे की तरफ धकेला/

चलिए पहले आपको दिखा देते हैं वह वीडियो जिसमें नाना पाटेकर ने थप्पड़ जड़ा उस कम उम्र लड़के के

https://youtube.com/shorts/QX1PTsyaQLU?si=bB8sJ-fHtbHJ8eH3

यो देखने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि नाना ने जो कुछ भी किया वह सब जानबूझकर किया/ गुस्से में किया /अब चलिए आपके नाना पाटेकर का वह वीडियो दिखाते हैं जिसमें वह अपनी गलती की माफी मांग रहे हैं और एक नई पटकथा के साथ/

नाना पाटेकर का यह वीडियो आपने देखा जिसमें वह कह रहे हैं कि उनको अंदाजा नहीं था कि वह कोई बाहर से आया हुआ फैन है जो उनके साथ सेल्फी ले रहा है/ यहां पर उन्होंने पूरी एक पटकथा रच दी जिस में उन्होंने कहा कि शॉर्ट यह रिक्वायरमेंट थी कि उसमें एक शख्स उनके पास आता है और वह उसको थप्पड़ मार के पीछे का भेज देते हैं /

उनको अंदाजा नहीं था कि वह शख्स नहीं है जिसको थप्पड़ मारना है साफ पता चल रहा है कि नाना पाटेकर एक  मन गढ़त कहानी गढ़ रहे हैं जिसमें उन्होंने अपनी गलती को छुपाते हुए पूरी स्क्रिप्ट लिख डाली/

https://youtu.be/iPE1qn0_B2o?si=CnnmT7XfQPetyC74

 

नाना पाटेकर को अंदाजा हो गया था कि जिस तरह से उन्होंने उस लड़के पर हाथ उठाया है और जिस तरह से वीडियो वायरल हुआ है उससे तो उनके ऊपर कैस बन सकता है क्योंकि उन्होंने सरेआम एक कम उम्र लड़के को थप्पड़ मारा जिसकी खता इतनी थी कि वह उनके साथ सेल्फी खींचने के लिए पहुंच गया था/ यकीनंन उस लड़के को अंदाजा नहीं रहा होगा कि नाना पाटेकर जो की फिल्मों में भले मानुष नजर आते हैं वह रियल लाइफ में इतने अहंकार के साथ जी रहे हैं/