Filmfare Awards की बेज्जती नसीरुद्दीनशाह ने की सबके सामने बैठकर अपने इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म फेयर अवार्ड की धज्जियां उड़ा दी
Filmfare Awards की बेज्जती नसीरुद्दीनशाह ने की सबके सामने बैठकर अपने इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म फेयर अवार्ड की धज्जियां उड़ा दी/हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पुराना और पसंदीदा अवार्ड माना जाता है फिल्म फेयर अवार्ड/
इसे पहली बार दिलीप कुमार को दिया गया था और इसकी साख पर कभी आंच नहीं आई थी सभी को लगता था कि यह अवार्ड बिना किसी भेदभाव के काम के मुताबिक दिया जाता है लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अवार्ड की पोल खोल कर रख दी उन्होंने इस अवार्ड को भी आम अवार्ड की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया/
अपने एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने फिल्मफेयर अवार्ड की जो धज्जियां उड़ाई उसके बाद तो लोगों का दिल भी इस अवार्ड की तरफ से हटने लगा है/
टॉयलेट के दरवाजों पर हैंडल के तौर पर जड़वा दिए हैं
बॉलीवुड के एक्टर ब्लैक लेडी ब्लैक लेडी कहते कहते उनकी जबान नहीं थकती थी/ ब्लैक लेडी यानी की फिल्म फेयर अवार्ड इस अवार्ड को पाने के लिए एक्टर्स दिन रात सपने देखते थे और किसी की झोली में भी फिल्मफेयर अवार्ड आ जाए तो समझ ले उसका जीवन सफल हो गया/
यही ब्लैक लेडी को नसीरुद्दीन शाह ने अपने टॉयलेट के दरवाजों में हैंडल के तौर पर जड़वा रखा है यानी कि जब भी कोई उनके बाथरूम में जाएगा तो ब्लैक लेडी को ही हैंडल के तौर पर यूज़ करेगा और इस बात को उन्होंने बड़े फक्र के साथ बयान भी किया की उनकी निगाह में ब्लैक लेडी की क्या हैसियत है/
यही वह अवार्ड है जिसके लिए शाहरुख खान पर इल्जाम है कि उन्होंने इस अवार्ड को बकायदा अपने करियर के शुरुआती दौर में खरीदा है और उसकी कीमत नसरुद्दीन शाह ने इस तरह लगाई है की उसे वह अपने बाथरूम के दरवाजे पर हैंडल के तौर पर यूज़ करते हैं/
अभी तक फिल्मफेयर अवार्ड की तरफ से नसरुद्दीन शाह के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन नसरुद्दीन शाह के इस बयान ने थोड़ी नहीं बहुत ज्यादा चोट पहुंचाई है फिल्मफेयर की साख पर /