नसीरुद्दीन शाह onomatomania बीमारी से जूझ रहे हैं, इसका खुलासा खुद उन्होंने किया.
नसीरुद्दीन शाह onomatomania बीमारी से जूझ रहे हैं इसका खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया.इस बीमारी में इंसान एक ही शब्द या एक ही वाक्य को बार-बार दोहराता रहता है. वह एक शब्द या वह एक वाक्य उसके दिमाग में मुस्तकिल चला करता है. जिसकी वजह से वह एक ही शब्द को बार-बार कहीं ना कहीं इस्तेमाल मैं लाता रहता है और उसको बोला करता है.
उन्होंने बताया कि यह बीमारि उनको लग गई है जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि अक्सर रात में नींद में भी वह अपने किसी कहे हुए पैसेज को दोहराते रहते हैं.डॉक्टर्स के मुताबिक इस दिमाग की बीमारी तो नहीं कह सकते लेकिन हां अगर इस का इलाज वक्त पर नहीं हुआ तो यह दिमागी बीमारी में शुमार होने लगता है.
पिछले दिनों परिवार की शादी में नसरुद्दीन शाह अपनी पत्नी रत्ना पाठक, सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर के साथ नजर आए थे .फोटो में देखा जा सकता है कि नसीरुद्दीन शाह कैसे अलग नजर आ रहे हैं. फोटो देख कर ही कहा जा सकता है कि कुछ तो ऐसा है जो इनके दिमाग में चल रहा जिसकी वजह से परेशान दिख रहे हैं..
हॉलीवुड ,बॉलीवुड हर जगह डंका है.
हॉलीवुड बॉलीवुड हर जगह डंका है,बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के अलावा पाकिस्तानी मूवी मैं भी उन्होंने काम किया है, हर जगह उन्होंने अपने काम से सबका दिल जीता है.
पाकिस्तानी फिल्म ”खुदा के लिए” वह बताते हैं कि जब उनको अप्रोच किया गया तो पहले उन्होंने मना कर दिया था लेकिन डायरेक्टर के बहुत इसरार पर उन्होंने अपने कैरेक्टर के बारे में स्क्रिप्ट मंगाई जो कि सिर्फ एक पेज में आई थी और एक पेज को पढ़ने के बाद नसीरुद्दीन शाह बताते हैं कि उनका दिमाग हिल गया.. उन्होंने बताया कि एक पेज पढ़ने के बाद उनको लगा कि जब एक पेज में इतना दम है तो फिल्म का क्या हाल होगा और अगर दर्शकों को याद हो तो नसीरुद्दीन शाह का उस फिल्म में छोटा किरदार था लेकिन पूरी फिल्म पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब था.
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण की ott पर रिलीज हुई ”गहराइयां” में नजर आए थे.. नसीरुद्दीन शाह फिल्म जरा कम ही करते हैं जब तक उनके मन मुताबिक फिल्म ना हो हामी नहीं भरते हैं. सिर्फ अपने को बिजी या पैसा कमाने के लिए किसी भी प्रोजेक्ट पर हाथ नहीं रखते हैं. यही वजह है किनसीरुद्दीन शाह ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबली उनके काम को काफी सम्मान मिलता है.