Skip to content

Nora fatehi मानहानि मामला

Nora fatehi मानहानि मामला पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया।

Nora fatehi मानहानि मामला पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया नोरा फतेही ने/सुकेश चन्द्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग केमामले में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और मीडिया हॉउस के खिलाफ दाखिल मानहानि का दर्ज करवाया था /उसी मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में नोरा फतेही का बयान दर्ज करवाया गया जहां पर नोरा फतेही पहुंची थी और उन्होंने जैकलिन फर्नांडीस और मीडिया हाउस के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया/

अपने बयान में नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ अपनोरा फतेही ने कहा कि जैकलिन फर्नांडीस ने उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जिससे उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची।
ने ऊपर लगाए गए झूठे जानू को इंसानों को इल्जाम को एक सोची समझी साजिश बताया/

Nora fatehi ने कहा कि मुझ पर झूठा आरोप लगाया, मुझको गोल्ड डिगर तक कहा गया, मेरा नाम कोर्ट में चल रहे एक आपराधिक मुकदमे में जोड़ा गया ताकि वह अपने ऊपर में ध्यान हटा सके।नोरा फतेही ने कहा कि उसके बयान की वजह में से मुझको काम में नुकसान हुआ, उसकी छवि को नुकसान पहुंचा और उनकी मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ा।

नोरा फतेही ने कहा वह यह केस इस लिए दाखिल कर रही है क्योंकि ED से जुड़े ठग सुकेश चन्द्रशेखर के मामले में उसक नाम जोड़ा गया, मेरा उस केस से कोई लेना देना नहीं है, मैं सुकेश चंद्रशेखर को भी नहीं जानती हू/Nora fatehi ने कहा मुझे मुख्य अतिथि के रूप में एक घटना में बुलाया गया था, कुछ लोगों की छवि को बचाने के लिए मुझे मामले में मीडिया में बलि का बकरा बनाया गया है, क्योंकि मैं बाहरी हूं और मैं अकेले इस देश में हू/

पटियाला हाउस कोर्ट में मामले में 23 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।

हिंदुस्तान में नोरा फतेही वर्किंग विजा पर रह रही हैं और यहां पर काफी अच्छा काम भी मिल रहा है/ रियलिटी शोस में  जज भी हैं /इसके अलावा उनके हाथ में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक की फिल्में हैं/

अभी उन्होंने हाल ही में टॉलीवुड की एक फिल्म साइन की है/ इसके अलावा नोरा फतेही बहुत सारी फिल्मों में स्पेशल नंबर करती नजर आती हैं/ कोई भी अवॉर्ड फंक्शन हो बॉलीवुड टॉलीवुड से जुड़ा हुआ उसमें नोरा फतेही का एक खास डांस सीक्वेंस जरूर होता है/

कुल मिलाकर नोरा फतेही ने अपने पैर बॉलीवुड में जमा लिए हैं लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं की सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में जिस तरह से जैकलिन फर्नांडीस ने नोरा फतेही का नाम खींचा उससे नोरा फतेही की छवि को नुकसान जरूर पहुंचा है/