नौशीन अली सरदार छोटे पर्दे से दूर .कुसुम के नाम से मशहूर हैं.
नौशीन अली सरदार छोटे पर्दे से दूर बालाजी के सीरियल कुसुम से मशहूर हुई नौशीन आखिर क्यों हो गई है छोटे पर्दे से दूर.. वजह बहुत चौंकाने वाली है .. उन्होंने बताया कि टीवी इंडस्ट्री का हाल बेहाल हो चुका है.. कम पैसों में बड़े नामों के साथ काम करना चाहते हैं.. जिन पैसों में न्यूकमर्स को वह रोला ऑफर करते हैं उन्हीं पैसे में प्रोडक्शन हाउसेस चाहते हैं कि सीनियर एक्टर्स भी काम करने को तैयार हो जाएं..
यह वजह बताती हैं नौशीन ,जिसकी वजह से तमाम पुराने इस्टैबलिश्ड चेहरे आज टीवी जगत से गायब हो चुके हैं.. नौशीन का मानना है कि यह भी एक तरह का एक्सप्लोइटेशन है प्रोडक्शन हाउसेस का.. कि अगर काम करना है तो उनकी शर्तों पर करो वरना नए लोगों की भरमार है उतने ही पैसों में काम करने के लिए.. यही वजह बताती हैं नौशीन छोटे पर्दे से दूर रहने की..
नौशीन की पहल पर मेयर किशोरी पेडणेकर ने लगाई मोहर.
नौशीन की पहल पर मेयर किशोरी पेडणेकर ने लगाई मुहर.. नौशीन अली सरदार पिछले काफी वक्त से एनिमल क्रीमेशन के लिए आवाज उठा रही थी.. एनिमल क्रीमेशन के लिए मुंबई में लोअर परेल में ही एक इंतजाम है..
जिसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.. अकेले एनिमल क्रिमेटोरियम होने के नाते काफी बीड़ भीड़ रहती है वहां पर जिसके चलते लोगों को अपने pets को क्रिमेट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ..खुद नौशीन अली सरदार को भी अपने pets को क्रीमेट करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा..
अक्सर वहां पर जगह नहीं होती तो एक- दो दिन की वेटिंग चलती है.. इसलिए नौशीन अली सरदार एक एनजीओ के साथ मिलकर कोशिश कर रही थी कि और भी क्रिमेटोरियमग्राउंड खुलने चाहिए pets के लिए और अब मेयर किशोरी पेडणेकर ने मंगलवार को बीएमसी को इंस्ट्रक्शंस दिए हैं कि वह सिटी के 24 वार्ड में एनिमल क्रिमेटोरियम खोले..