नवनीत राणा रवि राणा की मुश्किलें बढ़ी मुंबई पुलिस के बाद महानगरपालिका के रडार पर दोनों.
नवनीत राणा रवि राणा की मुश्किलें बढ़ी मुंबई पुलिस के बाद महानगरपालिका के रडार पर दोनों मुंबई महानगर पालिका ने घर पर लगाया नोटिस.
रवि राणा नवनीत राणा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही पिछले 10 दिनों से जेल में बंद है दोनों अभी जेल से बाहर नहीं आए और आगे और मुश्किलें खड़ी हो गई.
मुंबई महानगर पालिका ने की तरफ से राणा दंपति के फ्लैट जो कि खार में स्थित है वहां पर उनके दरवाजे पर नोटिस लगाया है.
नोटिस में मुंबई महानगर पालिका ने राणा दंपति के घर में अवैध निर्माण किए हैं इसको चेक करने का नोटिस लगाया गया है.इसके लिए महानगर पालिका के अधिकारी घर के अंदर का फोटो और मेजरमेंट लेंगे.
मुंबई महानगरपालिका की तरफ से जारी नोटिस में संकेत दिया गया है कि घर के अंदर अवैध निर्माण का उन्हें शक है जिसके लिए वह घर के अंदर के शॉर्ट्स और पूरे घर का मेजरमेंट लेंगे और अगर घर के अंदर अवैध निर्माण किया गया होगा तो उस पर कार्रवाई होगी.
मुंबई में जिस तरह से फ्लैट का नक्शा पास होता है उसके बाद अंदर कुछ भी अलग से निर्माण करना मना होता है और अगर नक्शे के अलावा अलग से कुछ निर्माण पाया जाता है तो महानगरपालिका उस पर कार्रवाई करती है इसी संदर्भ में राणा दंपति के घर पर भी नोटिस चिपकाए गई है.
पिछले 10 दिनों से जेल में बंद है
राणा दंपति पिछले 10 दिनों से जेल में बंद है नवनीत राणा भायखला की महिला जेल में और रवि राणा नवी मुंबई के तलोजा जेल में बंद हैं दोनों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था इल्जाम था शांति भंग करने का उसके अलावा भी कई और दफाएं लगी है दोनों पर.
नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वह मातोश्री के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों मैं राजनीति गरमा गई थी और राणा दंपति मुंबई में खार स्थितअपने घर पर पहुंचे थे जहां से उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
2 मई को राणा दंपति की बेल के ऊपर फैसला आना था लेकिन कोर्ट में वक्त के अभाव के चलते हैं अब 4 मई को दोनों की बेल पर फैसला आएगा.