Skip to content

Nawazuddin Siddiqui ने 100 करोड़ मानहानि

Nawazuddin Siddiqui ने 100 करोड़ मानहानि मुकदमा दर्ज कराया

Nawazuddin Siddiqui ने 100 करोड़ मानहानि मुकदमा दर्ज कराया/ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पहली पत्नी आलिया सिद्दीकी और अपने भाई समसुद्दीन सिद्दीकी पर मानहानि का केस दर्ज किया बॉम्बे हाई कोर्ट में/ इसमें उन्होंने 100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज किया है/Nawazuddin Siddiqui ने 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा दर्ज कराया अपनी बीवी पहेली आर्य आलिया से देखें समसुद्दीन और भाई समसुद्दीन सिद्दीकी पर/

मुंबई हाई कोर्ट में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी ने डिफॉर्मेशन का केस फाइल किया है/ यह केस उन्होंने अपनी एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी और भाई समसुद्दीन सिद्दीकी पर किया है उन्होंने अपने क्लेम में लिखा है कि उन्हें हैरेसमेंट Faceकरना पड़ा और जिस तरह से दोनों ने मिलकर उन पर गलत आरोप लगाए सबके सामने उसकी वजह से उनकी छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है/ इसी मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई हाई कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया जिसमें उन्होंने 100 करोड़ का डैमेज मांगा है/

सूत्रों के के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कोर्ट में इल्तिजा की है की

उनकी ex-wife आलिया  और भाई समसुद्दीन पर किसी भी तरह का बयान देने पर रोक लगाएं जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा हूं और उन्होंने जो कमेंट दिए मीडिया में उनको भी डिलीट किया जाए/ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई समसुद्दीन पर अपनी एक्स वाइफ आलिया के साथ मिलकर फ्रॉड करने और उनके फाइनेंस मैं धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है /

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक उनके भाई पहले उनका हिसाब किताब देखा करते थे उनकी वाइफ के साथ मिलकर जिसमें दोनों ने उनके ₹21करोड़ का गलत इस्तेमाल किया है/

पिछले महीने नवाजुद्दीन ने अपने बच्चों को लेकर भी अपनी ex-wife पर केस फाइल किया था जिसमें उन्होंने अपने बच्चों के कहां है इसके बारे में जानकारी हासिल करने की बात की थी उन्होंने कहा कि अगर उन्हें उनके बच्चों से मिलने दिया जाए तो उन्होंने जो केस किया है उसे वापस ले सकते हैं /